Instagram ने की Clubhouse की कॉपी! Live Rooms में जोड़े ये 2 शानदार फीचर

Instagram रोजाना खुद को अपडेट कर रहा है ताकि यूजर को बेहतरीन एक्सपीरियंस दिया जा सके। हाल ही में Instagram लाइव रूम के लिए दो नया फीचर रोल आउट किया है। इन फीचर्स की मदद से इंस्टाग्राम यूजर्स अब लाइव सेशन के दौरान वीडियो को ऑफ कर सकेंगे और साउंड को भी म्यूज कर सकेंगे। यह ठीक वैसा ही है जैसा आप जूम या गूगल मीट कॉल के दौरान करते हैं। लाइव सेशन का बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगाMashable ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, म्यूट फीचर उन लोगों के लिए बेहतर साबित होगा जब कोई ऑडियो चैट रूम में शामिल होगा। नया फीचर लोकप्रिय ऑडियो-बेस्ड ऐप Clubhouse के समान है। वहीं इंस्टाग्राम यूजर्स अब अपने फॉलोअर्स के साथ ऑडियो ओनली चैट्स कर सकेंगे। वीडियो को हाइड करने का फीचर उन यूजर्स के लिए अच्छा हो, जिन्हें कैमरे के सामने आने से डर लगता है। इस फीचर की बदौलत वो दूसरों से ऑडियो के जरिए बात कर सकेंगे। म्यूट ऑडियो के आने से कोई भी यूजर्स अपने सराउंडिंग साउंड को बंद कर सकता है. यानी की अगर कोई आपके साथ एक वीडियो में जुड़ा है और किसी दूसरे के वीडियो से ज्यादा आवाज आ रही है तो आप उसे म्यूट करने के लिए कह सकते हैं। इंस्टाग्राम ने कहा कि "लोगों को अपने ऑडियो को म्यूट करने या अपने वीडियो को बंद करने का विकल्प देकर, होस्ट अपने लाइवस्ट्रीम अनुभव के लिए लचीला बना सकता है। क्योंकि यह फीचर लाइव के दौरान एक निश्चित तरीके से देखने या ध्वनि को कम करने में मदद कर सकती है। मार्च में लॉन्च हुआ था इंस्टाग्राम लाइव रूममार्च में, फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने लाइव रूम लॉन्च किया, जिससे यूजर्स को एक साथ तीन लोगों के साथ लाइव सेशन में चैट करने की सुविधा दी थी। मैसेंजर और Reddit भी ऐसे फीचर को लाने की तैयारी में हैमार्च में Mashable ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि फेसबुक अपने मैसेंजर रूम के लिए एक लाइव ऑडियो फीचर पर काम कर रहा है। Reddit भी कथित तौर पर एक समान वॉयस चैट फ़ंक्शन की खोज कर रहा है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2SjuD8z

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट