RAM: हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung भारत में 5 अप्रैल को अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ12 को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले हैंडसेट गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है, बेंचमार्क साइट से आगामी Samsung Mobile फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स के बारे में पता चला है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आगामी स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-G127G के साथ स्पॉट किया गया है। बता दें कि Samsung Galaxy F12 के साथ कंपनी Samsung Galaxy F02s को भी ग्राहकों के लिए लॉन्च करने वाली है। लिस्टिंग से पता चला है कि सैमसंग स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है, इसके अलावा फोन में 4 जीबी रैम होगी और स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि गीकबेंच पर सबसे पहले फोन को NashvilleChatterClass द्वारा स्पॉट किया गया है। बता दें कि स्मार्टफोन इसी चिपसेट के साथ फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट है। गैलेक्सी एफ12 के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर भी माइक्रोसाइट तैयार की गई है जिससे इस बात का संकेत मिलता है कि लॉन्च के बाद फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जैसा कि हमने आपको बताया फ्लिपकार्ट पर फोन के लिए अलग से माइक्रोसाइट तैयार की गई है जिससे रेंडर की झलक मिली है और साथ ही फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी कंफर्म हुए हैं। फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन की तस्वीर को देखने से पता चलता है कि फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ उतारा जाएगा। फोन के बैक पैनल पर स्केवयर शेप कैमरा मॉड्यूल है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसके अलावा फोन में जान फूंकने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी और फोटोग्राफी के लिए फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक के साथ आएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Oq0Ola
0 Comments