नई दिल्ली टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स को बेस्ट बेनिफिट वाले प्लान की लंबी लिस्ट ऑफर कर रही है। यूजर्स को लुभाने के लिए कंपनी अपने कुछ प्लान्स में डेली डेटा के अलावा एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर कर रही है। आज हम यहां आपको कंपनी के ऐसे ही टॉप 3 प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में डेली डेटा के अलावा 10जीबी तक एक्स्ट्रा डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डिज्नी+ हॉटस्टार VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं डीटेल। जियो का 401 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में कंपनी रोज 3जीबी डेटा देती है। प्लान की खास बात है कि इसमें पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए 6जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है। एक्स्ट्रा डेटा डेली डेटा लिमिट के खतम होने के बाद काफी काम आता है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा कंपनी प्लान में जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस ऐक्सेस भी दे रही है। जियो का 777 रुपये वाला प्लान जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में आपको रोज 1.5जीबी डेटा के साथ 5जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। प्लान में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में जियो ऐप्स के फ्री ऐक्सेस के साथ एक साल का डिज्नी+ हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। जियो का 2599 रुपये वाला प्लान जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस बेनिफिट भी मिलता है। इंटरनेट यूसेज के लिए कंपनी इस प्लान में रोज 2जीबी डेटा देती है। इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को 10जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। प्लान में 399 रुपये की कीमत में आने वाला एक साल का डिज्नी+ हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है। बाकी प्लान्स की तरह इसमें भी कंपनी जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस ऑफर कर रही है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fDUFNr
0 Comments