नई दिल्ली। देश और दुनिया में PUBG Mobile सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले मोबाइल वीडियो गेम में से एक है। देश में का टीजर हाल ही में जारी किया गया। कंपनी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भारत में बैन इस गेम का लॉन्च वीडियो जारी किया। हालांकि अपलोड होने के थोड़ी देर बार ही डेवलपर्स ने इसे डिलीट कर दिया। इंटनरनेट पर पैनी नजर रखने वालों ने इसकी टीजर वीडियो को अपलोड होने के तुरंत बाद ही देख लिया, इससे पहले ही यह डिलीट हो पाता। हालांकि टीजर से यह साफ नहीं हुआ है कि PUBG Mobile India भारत में कब लॉन्च होगा, लेकिन इस दौरान 'कमिंग सून' लिखा आया, जिससे यह पता चल गया कि गेम जल्द ही आने वाला है। सितंबर में हुआ था बैन, वापसी को लेकर बातचीत जारी
- फिलहाल भारत में PUBG Mobile India लॉन्च तारीख को लेकर अफवाहें ही हैं। लोकप्रिय Battle Royale गेम बीते साल सितंबर में कई चीनी ऐप्स के साथ प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन साल के आखिर में इसके दोबारा आने की उम्मीद थी।
- कई रिपोर्ट्स से यही पता चला कि फिलहाल डेवलपर्स इस गेम को दोबारा लाने के लिए भारत सरकार से बातचीत कर रहे हैं और अभी मंजूरी मिलनी बाकी है। देश में PUBG Mobile और को बीते वर्ष सितंबर में प्रतिबंधित किया गया था।
- अब कंपनी अपने प्लेयर्स की डाटा सिक्योरिटी को बढ़ाएगी, जिसके लिए लोकल नियमों का पालन करेगी। गेम डेवलपर्स ने यह भी कहा कि PUBG Mobile India में स्थानीय जरूरतों के हिसाब से इन गेम कंटेंट भी कस्टमाइज किया जाएगा।
- PUBG Mobile India में होने वाले नए बदलावों में नए पात्रों के नए कपड़े, रेड की जगह ग्रीन हिट इफेक्ट और एक वर्चुअल ट्रेनिंग ग्राउंड सेटिंग शामिल होगी। भारत में PUBG कॉर्पोरेशन और पेरेंट कंपनी Krafton लोकल वीडियो गेम, ई-स्पोर्ट्स, इंटरटेनमेंट और IT इंडस्ट्री को बढ़ाने के लिए 100 मिलियन डालर इंवेस्ट करने का प्लान बना रही है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/32Z8rT8
0 Comments