एनर्जी सेविंग टॉप-5 एसी, गर्मी होगी दूर और घर रहेगा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल

नई दिल्ली तेज गर्मी पड़नी शुरू हो गई है और अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एसी को बढ़िया डील्स और ऑफर्स में लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए इन एसी को फ्लैट 5 प्रतिशत छूट के साथ लिया जा सकता है। इसके अलावा 30 हजार रुपये से ज्यादा की शॉपिंग करने पर फ्लैट 500 रुपये की छूट भी मिलेगी। खास बात है कि आप इन एसी को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ले सकते हैं। आइये आपको बताते हैं उन टॉप-5 एसी के बारे में जो एनर्जी एफिशिएंट हैं और आपकी बिजली का खर्चा कम कर देंगे। सैमसंग 1.5 टन 5 स्टार स्पिलिट इनवर्टर एसी: 35, 999 रुपये सैमसंग के 1.5 टन 5 स्टार BEE रेटिंग 2020 से आप 25 फीसदी तक बिजली बचा सकते हैं। यह एसी ऑटो रीस्टार्ट फीचर के साथ आता है। इस एसी में कॉपर कंडेन्सर दिया गया है। सैमसंग का यह एसी स्लीप मोड के साथ आता है यानी यह आपकी नींद के हिसाब से टेंपरेचर ऑडो-एडजस्ट कर लेता है। कैरियर 4 in 1 कनवर्टिबल कूलिंग 1.5 टन 5 स्टार स्पिलिट इनवर्टर एसी: 41,999 रुपये कैरियर का यह 1.5 टन एसी 5 स्टारी BEE रेटिंग के साथ आता है और कंपनी का कहना है कि नॉन-इनवर्टर 1 स्टार एसी की तुलना में यह 25 फीसदी तक बिजली बचाता है। यह एयरकंडीशनर ऑटो रीस्टार्ट और स्लीप मोड के साथ आता है। एसी कॉपर कंडेन्सर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह इस क्लास में बेस्ट कूलिंग देता है। ब्लू स्टार 1.5 टन 5 स्टार स्पिलिट इनवर्टर एसी: 42,999 रुपये ब्लू स्टार का यह 1.5 टन एसी 5 स्टार BEE रेटिंग 2021 के साथ आता है और यह दूसरे एसी की तुलना में 25 फीसदी तक ज्यादा बिजली बचा जा सकता है। यह एसी ऑटो रीस्टार्ट और स्लीप मोड के साथ आता है। ब्लू स्टार के इस एसी में कॉपर कंडेन्सर दिया गया है। पैनासोनिक 1 टन 5 स्टार स्पिलिट इनवर्टर एसी (वाई-फाई कनेक्ट के साथ): 35,999 रुपये पैनासोनिक का यह 1 टन एसी ऑटो रीस्टार्ट फीचर और स्लीप मोड के साथ आता है। यह एसी 5 स्टार BEE रेटिंग 2021 के साथ लॉन्च किया गया है। कॉपर कंडेन्सर के साथ आने वाले एसी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बिजली बचाने में मदद करता है। एसी पर 10 दिनों की रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी ऑफर की जा रही है। एलजी 1.5 टन 5 स्टार स्पिलिट ड्यूल इनवर्टर एसी: 41,490 रुपये एलजी का यह 1.5 टन 5 स्टार स्पिलिट एसी स्लीप मोड और ऑटो रीस्टार्ट फीचर के साथ आता है। डेढ़ टन का यह एसी कॉपर कंडेन्सर के साथ आता है जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह बिजली बचाता है। वर्लपूल 1.5 टन 5 स्टार स्पिलिट इनवर्टर एसी: 34,499 रुपये वर्लपूल का यह 1.5 टन एसी 5 स्टार BEE रेटिंग के साथ आता है। नॉन-इनवर्टर 1 स्टार एसी की तुलना में यह एसी 25 फीसदी तक ज्यादा बिजली बचाता है। इस एसी में ऑटो रीस्टार्ट और स्लीप मोड दिए गए हैं। कॉपर कंडेन्सर वाला यह एसी आसान मेंटिनेन्स के साथ आता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3cNzXc0

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट