दो डिस्प्ले वाला Xiaomi Mi 11 Ultra लॉन्च, इसमें है 50MP कैमरा

नई दिल्ली Xiaomi ने अपनी सेकेंड जेनरेशन अल्ट्रा फ्लैगशिप फोन लॉन्च कर दिया है। नए में नई टेक्नॉलजी दी गई है और यह मी 11 की तुलना में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। में दो डिस्प्ले दी गई हैं। फोन में तीन रियर कैमरे मौजूद हैं और डॉल्बी विज़न सपॉर्ट भी मिलता है। आइये आपको बताते हैं मी 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ... Xiaomi स्मार्टफोन वाइट सेरेमिक और ब्लैक कर में मिलता है। फोन के रियर पर ब्लैक कर में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है और डिवाइस के ऊपरी आधे हिस्से पर इसी का कब्जा है। हैंडसेट में रियर पर तीन कैमरे और एक सेकंडरी डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्ले पर नोटिफिकेशन, बैटरी लेवल, वेदर, हेल्थ अलर्ट समेत कई दूसरी जानकारियां देखी जा सकती हैं। फोन में एक स्पेशल अल्ट्रा-लो पावर सेविंग मोड है। रियर पर मौजूद सेकंडरी डिस्प्ले की मदद से रियर कैमरे से हाई-रेजॉलूशन वाली सेल्फी ली जा सकती है। मी 11 अल्ट्रा में 6.7 इंच ई4 एमोलेड डिस्प्ले है जो QHD+ रेजॉलूशन से लैस है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और डॉल्बी विज़न सपॉर्ट दिया गया है। मी 11 अल्ट्रा IP 68 रेटिंग के साथ आता है और इसमें हार्मन कार्डन स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। Xiaomi Mi 11 Ultra: स्पेसिफिकेशन्स मी 11 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67वाट वायर्ड और वायरलैस चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। कैमरे की बात करें तो मी 11 अल्ट्रा में दमदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में सैमसंग GN2 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 अल्ट्रा वाइड और टेलिमैक्रो कैमरे दिए गए हैं। ने इवेंट में बताया कि अल्ट्रा नाइट फोटो की बात करें तो 50 मेगापिक्सल सेंसर के साथ फोन में साफ और कलरफुल फोटोज मिलेंगी। कंपनी ने इवेंट में मी 11 अल्ट्रा के कैमरे को सोनी RMX100 M7 कॉम्पैक्ट कैमरा से कंपेयर करके दिखाया और बताया किस तरह मी 11 अल्ट्रा कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें ले सकता है।मी 11 अल्ट्रा से 8K विडियो कैप्चर की जा सकती है। Xiaomi Mi 11 Ultra: कीमत और उपलब्धता मी 11 अल्ट्रा के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,999 युआन ( करीब 66,500 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 6499 युआन (करीब 72,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 6,999 युआन (करीब 77,500 रुपये) में आता है। मी 11 अल्ट्रा के सभी वेरियंट की बिक्री चीन में 2 अप्रैल से शुरू होगी। अभी ग्लोबल मार्केट में उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3cvpWA8

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट