Xiaomi Mi 11 Pro स्मार्टफोन से उठा पर्दा, इसमें है स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर

नई दिल्ली ने सोमवार को मी 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन के साथ फोन भी लॉन्च किया। मी 11 प्रो में अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स जैसे स्क्रीन, प्राइमरी कैमरा और 67वाट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग एक जैसे हैं। लेकिन डिजाइन और सेकंडरी कैमरा अलग हैं। के फाउंडर और सीईओ ली जुन ने इस फोन को 'किंग ऑफ ऐंड्रॉयड' करार दिया। आइये जानते हैं इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ... Xiaomi : कीमत व उपलब्धता चीन में मी 11 प्रो को 4,999 चीनी युआन (करीब 55,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह कीमत 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,299 युआन (करीब 59,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,699 युआन (करीब 63,000 रुपये) है। Xiaomi Mi 11 Pro: स्पेसिफिकेशन्स मी 11 प्रो में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और पेरिस्कोप स्टाइल सेंसर है जो 50x ज़ूम तक सपॉर्ट करता है। मी 11 प्रो में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। मी 11 प्रो में 6.81 इंच ई4 एमोलेड डिस्प्ले पैनल है जो QHD+ रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। शाओमी के फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड मीयूआई 12.5 स्किन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी है जो 67वाट फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करती है। शाओमी के इस फोन में हार्मन कार्डन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और IP68 रेटिंग मिलती है। यानी पानी और धूल से फोन सुरक्षित रहेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3sCtoyr

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट