Xiaomi Mi 10S लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट, जानें डीटेल

नई दिल्ली जल्द अपने मी 10 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नया वेरियंट लॉन्च कर सकती है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एक नए स्मार्टफोन Mi 10S पर काम कर रही है। इससे पहले भी लीक में मी 10एस को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है। अब लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन को चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट JD.com पर लिस्ट कर दिया गया है। पहले आ चुकी लीक रिपोर्ट्स से Mi 10S के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी मिली है। TENNA लिस्टिंग से भी खुलासा हुआ था कि फोन में पिछले साल आए मी 10 स्मार्टफोन की तुलना में एक अलग डिजाइन दी जाएगी। खबरों के मुताबिक आने वाला मी 10एस देखने में मी 10 अल्ट्रा की तरह हो सकता है। इसके अलावा मी 10एस में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट होने की उम्मीद है। याद दिला दें कि मी 10 में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा 3C लिस्टिंग पर भी मी 10एस को ऑनलाइन देखा गया था। में 33वाट फास्ट चार्जिंग दिए जाने का खुलासा इस लिस्टिंग से हुआ था। हालांकि, अभी फोन की बैटरी के बारे में पता नहीं चला है। फोन की कीमत को लेकर किसी तरह की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। और अभी यह भी पता नहीं है कि फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। बता दें कि भारत में पहले ही Mi 10T, Mi 10, Mi 10T Pro और Mi 10i स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं, इसलिए हो सकता है कि कंपनी भारत में नया मी 10एस लॉन्च ना करे। मी 10, मी 10T और मी10T Pro हाई-ऐंड सेगमेंट में बेचे जाते हैं और इनकी कीमत 30,999 रुपये से 44,999 रुपये के बीच है। वहीं मी 10i की कीमत 20,999 रुपये से शुरू होती है। बता दें कि कंपनी ने इसी हफ्ते भारत में अपनी सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो और रडमी नोट 10 प्रो मैक्स स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। ये सभी बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3boR9Ux

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट