नई दिल्ली Realme ने हाल ही में अपनी नार्ज़ो 30 सीरीज से पर्दा उठाया था। इस सीरीज में कंपनी ने अफॉर्डेबल Realme Narzo 30 Pro 5G और स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। को बाजार में मौजूद से टक्कर मिलेगी। आइये आपको बताते हैं कि एम3 और नार्ज़ो 30ए स्मार्टफोन्स किस तरह कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से एक-दूसरे से अलग हैं। डिस्प्ले रियलमी नार्ज़ो 30ए में 6.5 इंच 720 x 1600 पिक्सल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। वहीं पोको एम3 में 6.53 इंच 1080 x 2340 पिक्सल फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज नार्ज़ो 30ए में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं पोको एम3 में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है। रियलमी का फोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज में आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं पोको के फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है। सॉफ्टवेयर, बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स रियलमी नार्ज़ो 30ए स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है जिसके ऊपर यूआई दी गई है। वहीं पोको एम3 ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI के साथ आता है। नार्ज़ो 30ए और पोको एम3 स्मार्टफोन्स में 18वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। नार्ज़ो 30ए में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। वहीं पोको एम3 में ब्लूटूथ 5, जीपीएस और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। कैमरा रियलमी नार्ज़ो 30ए में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल कैमरा वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पोको एम3 में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मगेापिक्सल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.1 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है। कीमत रियलमी नार्ज़ो 30ए और पोको एम3 स्मार्टफोन्स ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आते हैं और रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट करते हैं। बात करें कीमत की तो नार्ज़ो 30ए के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज को 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं पोको एम3 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2PKe7xb
0 Comments