Xiaomi Mi 10 Ultra स्मार्टफोन को मिला लेटेस्ट अपडेट, जुड़े कई धांसू फीचर

नई दिल्ली Xiaomi ने अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन Mi 10 Ultra के लिए लेटेस्ट अपडेट-MIUI 12.5 रोलआउट कर दिया है। चेंजलॉग के अनुसार नए अपडेट के जरिए फोन में सिस्टम ऐनिमेशन के लिए ऑप्टिमाइजेशन, स्टीरियो इफेक्ट के साथ कस्टमाइजेबल सिस्टम साउंड, बेहतर हेप्टिक फीडबैक और नए सिस्टम अपडेट जैसे फीचर दिए जा रहे हैं। इस फर्मवेयर अपडेट का वर्जन नंबर V12.5.1.0.RJJCNXM है और कंपनी इसे बैचेज में रोलआउट कर रही है। आने वाले कुछ दिनों में यह सभी डिवाइसेज तक पहुंच जाएगा। मी 10 अल्ट्रा की फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में ग्लास बॉडी और कर्व्ड एज मिलते हैं। यह फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस, एक 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 48 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में कंपनी 4500mAh की बैटरी ऑफर कर रही है, जो 120 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/31Bdybn

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट