Oppo Reno6 में 65 वॉट चार्जिंग और Dimesity 1200 चिपसेट, जल्द लॉन्च होगा नया 5G फोन

नई दिल्ली जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकता है। कंपनी के इस फोन के बारे में कुछ हफ्तों पहले एक टिप्स्टर ने जानकारी दी थी। टिप्स्टर ने कहा था कि कंपनी आजकल एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसका मॉडल नंबर PEPM00 है। चीन में इस फोन को 3C ने सर्टिफाइ भी कर दिया है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन मार्केट में ओप्पो रेनो6 के नाम से एंट्री कर सकता है। 3C सर्टिफिकेशन के मुताबिक यह फोन 65 वॉट फास्ट चार्जिंग और 5G नेटवर्क सपॉर्ट के साथ आएगा। 8जीबी रैम और डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर पिछली लीक के अनुसार Oppo PEPM00 में 90Hz का डिस्प्ले मिलेगा। फोन में दिए गए डिस्प्ले में ऊपर बाईं तरफ पंच होल दिया गया है। कंपनी इस फोन को 8जीबी रैम के साथ लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 1200 मिल सकता है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो यह फोन 128जीबी की इन-बिल्ट मेमरी के साथ आ सकता है। मिलेगा 30 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट फोन में कंपनी ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की संभावना है। फोन में बैटरी कितने mAh की होगी इस बारे पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि, हाल में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रेनो6 सीरीज में कंपनी 30 वॉट का वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट ऑफर करने वाली है। ओप्पो रेनो6 प्रो की भी हो सकता है एंट्री इसके अलावा ओप्पो मॉडल नंबर PENM00 मॉडल नंबर के एक डिवाइस पर भी काम कर रहा है। इस डिवाइस के बारे में कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ आ सकता है। इस फोन को कंपनी रेनो6 प्रो के नाम से लॉन्च करेगी। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि यह फोन ओप्पो Ace सीरीज का हो सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3m787ud

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट