Vivo S9 और S9e स्मार्टफोन हुए लॉन्च, मिलेगा 44 मेगापिक्सल का ड्यूल सेल्फी कैमरा

नई दिल्ली स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo ने चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन- Vivo S9 और को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने S9 को 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी वेरियंट में लॉन्च किया है। इस फोन की सेल चीन में 12 मार्च से शुरू हो जाएगी। वहीं, बात अगर वीवो S9e की करें तो यह 8जीबी रैम और 128जीबी/256जीबी के स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी सेल 27 मार्च से शुरू होगी। वीवो S9 की शुरुआती कीमत 2999युआन (करीब 33,700 रुपये) और वीवो S9e की शुरुआती कीमत 2399 युआन (करीब 26,900 रुपये) है। वीवो S9 के स्पेसिफिकेशन फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ 6.44 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले की खास बात है कि यह HDR10+ सपॉर्ट के साथ आता है। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में 6nm Dimensity 1100 प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में दो कैमरे मिलते हैं, जिनमें एक 44 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड OriginOS 1.0 पर काम करता है। वीवो S9e के स्पेसिफिकेशन वीवो S9e भी 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंपलिंग रेट वाले Samsung OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले HDR10 सपॉर्ट करता है। 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में Dimensity 820 प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4100mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ebUrw7

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट