Redmi Note 10 सीरीज के लॉन्च से पहले कंपनी के इन फोन्स की कीमत में Rs 2000 तक की कटौती

आज भारतीय मार्केट में Redmi Note 10 सीरीज लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत Redmi Note, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज को Redmi की सक्सेसर सीरीज बताया जा रहा है। यह 108 मेगापिक्सल के कैसरे से लैस होगी। जहां एक तरफ चीन की कंपनी Xioami अपनी नई सीरीज को आज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, कंपनी ने इस सीरीज के लॉन्च से पहले ही अपने कुछ स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती कर दी है। जिन स्मार्टफोन्स की कीमत को कम किया गया है उनमें Redmi Note 9, Pro, , जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं। इनकी कीमत को 2,000 रुपये तक कम किया गया है। कुछ खबरों के मुताबिक, यह लिमिटेड पीडियड ऑफर है। ऐसे में अगर आप उपरोक्त स्मार्टफोन्स में से कोई भी फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह अच्छा मौका है। आइए जानते हैं किस स्मार्टफोन में हुई कितनी कटौती। Redmi 9i: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये थी। इसे अब घटाकर 7,999 रुपये कर दिया गया है। इस फोन की बैटरी 5000 एमएएच की है जो 2 दिन तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। साथ ही इसमें मीडियाटेक हेलियो जी25 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें हाइपरइंजन गेम तकनीक भी दी गई है। कंपनी ने फोन को मल्टी-टास्किंग कहा है। Redmi 9 Prime: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये से घटाकर 9,499 रुपये कर दी गई है। वहीं, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये से घटाकर 10,999 रुपये कर दी गई है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है। इसमें एआई आधारित क्वाड कैमरा दिया गया है। साथ ही 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इस फोन का प्रोसेसर गेमिंग को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। Redmi Note 9: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये से घटाकर 10,999 रुपये कर दी गई है। वहीं, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये से घटाकर 12,999 रुपये कर दी गई है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को 14,999 रुपये से घटाकर 13,999 रुपये कर दी गई है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया गया है। साथ ही 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। Redmi Note 9 Pro: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये से घटाकर 12,999 रुपये कर दी गई है। वहीं, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये से घटाकर 13,999 रुपये कर दी गई है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का एआई क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर और 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। Redmi Note 9 Pro Max: इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये से घटकर 14,999 रुपये हो गई है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये से घटकर 17,499 रुपये हो गई है। यह फोन 64 मेगापिक्सल के क्वाड कैमरा और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस है। इसमें 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया गया है। इसमें 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Oj8kha

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट