नई दिल्ली भारत में जल्द अपने गैलेक्सी एम42 5G और गैलेक्सी ए42 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। बता दें कि इन दोनों फोन्स को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) साइट पर लिस्ट किया गया है। इन्हें BIS पर क्रमशः मॉडल नंबर SM-M426B/DS और SM-A426B/DS के साथ लिस्ट किया गया है। अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट में पता चला है कि गैलेक्सी एम42 5G को जल्द भारत में लॉन्च किया गया है। फोन के सपॉर्ट पेज को सैमसंग इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। गैलेक्सी एम42 5G का सपॉर्ट पेज सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लाइव है। डिवाइस को मॉडल नंबर SM-M426B/DS के साथ लिस्ट किया गया है। BIS सर्टिफिकेशन के अलावा, गैलेक्सी एम42 5G को इससे पहले वाई-फाई अलायंस और ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर कुछ दिनों पहले देखा गया था। पिछले साल, इसी हैंडसेट को 3C और DEKRA सर्टिफिकेशन मिला था। 3C लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि फोन में 6000mAh बैटरी हो सकती है। गैलेक्सी एम42 5G के बारे में और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी जानकारी नहीं है। पिछली रिपोर्ट्स से पता चला है कि गैलेक्सी एम42 5G में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होने की उम्मीद है। सैमसंग जल्द गैलेक्सी ए42 5G स्मार्टफोन भी भारत में लॉन्च कियाजा सकता है। इस डिवाइस को पहले ही BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है। गैलेक्सी ए42 स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर 2020 में लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट में 6.6 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉलूशन 720 x 1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 750 5G प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम/6 जीबी रैम/8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। बात करें कैमरे की तो गैलेक्सी ए42 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ क्वाड कैमरा सेटअप है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल डेप्थ और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी ए42 5G में 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 15 वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3w9D45x
0 Comments