नई दिल्ली ने हाल ही में अपनी वेबसाइट को रीडिजाइन किया है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी की लीडरशिप वाली कंपनी ने उन प्रीपेड प्लान का खुलासा भी किया है जो Super Value, Best Selling और Trending कैटिगिरी में आते हैं। जिन रिचार्ज प्लान को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा रिचार्ज किया है वो Best Selling कैटिगिरी में आते हैं। गौर करने वाली बात है कि ब्रॉडबैंड और टेलिकॉम ऑपरेटर्स प्रीपेड प्लान को कैटिगिरी के हिसाब से लॉन्च कर रही हैं। इसी तरह जियो ने अपने 349 रुपये वाले रिचार्ज को Trending टैग में रखा है जिसका मतलब है कि इस रिचार्ज प्लान को फिलहाल सबसे ज्यादा रिचार्ज किया जा रहा है। वहीं कंपनी के 199 रुपये और 555 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को Best Sellers टैग के साथ लिस्ट किया गया है। आइये आपको बताते हैं इन प्लान के बारे में विस्तार से... Best Sellers लिस्ट में चार जियो प्लान जियो ने Best Sellers की लिस्ट में कुल चार प्लान शामिल किए हैं। इस लिस्ट में शामिल पहले 199 रुपये वाले जियो प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल व 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इस लिस्ट में शामिल दूसरा प्लान 555 रुपये है जिसकी वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। तीसरे 599 रुपये और चौथे 2,399 रुपये वाले प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इन प्लान की वैलिडिटी क्रमशः 84 दिन और 365 दिन है। इन प्लान्स में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन ऑफर किए जाते हैं। Super Value लिस्ट में दो जियो प्लान Super Value कैटिगिरी में जियो ने 249 रुपये और 2,599 रुपये वाले प्लान्स को शामिल किया है। 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल व 100 एसएमएस हर दिन भी ऑफर किए जाते हैं। वहीं 2,599 रुपये वाले प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा के साथ अतिरिक्त 10 जीबी डेटा भी मिलता है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉल व 100 एसएमएस हर दिन ऑफर किए जाते हैं। जियो इस प्लान में ग्राहकों को बिना कोई अतिरिक्त शुल्क एक साल के लिए 399 रुपये की की कीमत वाली डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी की मेंबरशिप भी देती है। Trending लिस्ट में 349 रुपये वाला जियो प्लान ने अपनी Trending लिस्ट में 349 रुपये वाला प्लान शामिल किया है। इस प्लान में 3 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। बता दें कि जियो के सभी प्लान में ग्राहकों को जियो ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियोसिनेमा, जियो न्यूज़, जियो सिक्यॉरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2O2ISg8
0 Comments