नई दिल्ली 16 मार्च को iQOO का नया स्मार्टफोन iQOO Neo5 लॉन्च होने वाला है। लॉन्च डेट के नजदीक आने के साथ ही कंपनी धीरे-धीरे इसके खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने आज बताया कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 2,200 mAh की दो बैटरी यानी कुल 4400mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी ने फोन की बैटरी कपैसिटी के बारे में एक पोस्टर रिलीज करके जानकारी दी। 65 वॉट की फ्लैशचार्ज टेक्नॉलजी फोन में 2200mAh की दो बैटरी दी गई है और यह 65 वॉट की फ्लैशचार्ज टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है। कुछ दिन पहले आई एक लीक में कहा गया था कि कंपनी इस फोन के रिटेल बॉक्स कंपनी चार्जर भी ऑफर करेगी। 10 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज कंपनी का दावा है कि फोन में दी गई 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग नियो5 की बैटरी को 30 मिनट में फुल चार्ज कर देती है। खास बात है कि इस टेक्नॉलजी की मदद से फोन केवल 10 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। फोन का चार्जर USB-PD 45W प्रोटोकॉल के साथ कंपैटिबल है और इसे लैपटॉप या दूसरे डिवाइसेज को भी फास्ट चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले अफवाहों की मानें तो इस फोन में पंच-होल डिजाइन वाला 6.61 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला हो सकता है। कंपनी पहले ही कन्फर्म चुकी है कि इस फोन में शानदार डिस्प्ले एक्सपीरियंस के लिए अलग से चिप दिया गया है कम पावर में स्मूद परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और UFS 3.1 कंपनी ने हाल में कन्फर्म किया था कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और UFS 3.1 (128जीबी/256जीबी) प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन 8जीबी और 12जीबी रैम ऑप्शन में आ सकता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3rfjcLA
0 Comments