नई दिल्ली रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने जियो फोन यूजर्स के लिए 5 नए प्लान लॉन्च किए हैं। 22 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले इन प्लान में रोज 2जीबी तक डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। लॉन्च हुए इन प्लान की खास बात है कि इनमें कंपनी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है। तो आइए डीटेल में जानते हैं जियो के इन ऑल-इन-वन प्लान्स के बारे में। 22 रुपये वाला प्लान 22 रुपये की कीमत में आने वाले इस प्लान में कंपनी कुल 2जीबी डेटा दे रही है। इसमें कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलती। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो सिक्यॉरिटी के साथ जियो न्यूज ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 52 रुपये वाला प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए आए 52 रुपये के इस प्लान में 28 जिन की वैलिडिटी के साथ कुल 6जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। डेटा पैक होने के कारण इस प्लान में कॉलिंग और फ्री एसएमएस बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को जियो टीवी समेत जियो सिनेमा, जियो सिक्यॉरिटी और जियो न्यूज का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। 72 रुपये वाला प्लान अगर आपको रनिंग प्लान में मिलने वाले डेली डेटा के अलावा थोड़े और डेटा की जरूत पड़ती है, तो यह पैक आपके लिए काफी काम का है। इस पैक में हर दिन 0.5जीबी (500MB) डेटा दिया जा रहा है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps हो जाती है। इस प्लान में भी कंपनी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। 102 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में आपको हर दिन 1जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में फ्री कॉलिंग और डेली फ्री एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती। इस प्लान में बाकी प्लान्स की जियो के कुछ ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। 152 रुपये वाला प्लान जियो फोन का प्लान रोज 2जीबी डेटा ऑफर करता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में भी आपको कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्यॉरिटी और जियो न्यूज का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3bS6zQ7
0 Comments