नई दिल्ली मोटोरोला अपने स्मार्टफोन्स की रेंज में तीन नए डिवाइस की एंट्री कराने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी पॉप्युलर G सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन- , और Hanoip (कोडनेम) डिवाइस को लॉन्च करने वाली है। जर्मन पब्लिकेशन TechnikNews ने मोटो के इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के अहम स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है। तो आइए जानते हैं मोटो के इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में क्या है खास। मोटो G50 टेक्निकन्यूज ने कुछ महीने पहले 'Ibiza' कोडनेम नाम के एक डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया था। अब इस फोन को जुड़ी जो ताजा जानकारी आ रही है उसके मुताबिक यह यूरोप में Moto G50 के नाम से लॉन्च हो सकता है। फोन का मॉडल नंबर XT2137 है। इसमें 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 480 5G मिलेगा। फटॉग्रफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ऐंड्रॉयड 11 ओएस से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। मोटो Hanoip Hanoip डिवाइस का कोडनेम है और इसका मॉडल नंबर XT2135-1/2 है। यह फोन दो वेरियंट 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में लॉन्च किया जा सकता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में चार कैमरे मिल सकते हैं। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 16 मेगापिक्सल, एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 675 दिए जाने की संभावना है। मोटो G100 मोटो G सीरीज के तहत आने वाले यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। यह स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ आने वाले Motorola Edge S स्मार्टफोन के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन को कंपनी 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3dTZ3XI
0 Comments