नई दिल्ली ने मंगलवार को भारत में अपना लेटेस्ट फोन लॉन्च कर दिया। नया फोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए पोको एक्स3 का अपग्रेड वेरियंट है। पोको एस्3 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं। आइये आपको बताते हैं स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ। Poco X3 Pro: कीमत और ऑफर पोको एक्स3 प्रो के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। फोन गोल्डन ब्रॉन्ज़, ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। फोन को 16 अप्रैल, दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। पोको एक्स3 प्रो को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड या ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1 हजार रुपये तक) भी मिलेगा। पोको एक्स3 प्रो के लॉन्च के साथ ने देश में पोको एक्स3 के दाम घटा दिए गए हैं। हैंडसेट को अब 16,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Poco X3 Pro: स्पेसिफिकेशन्स पोको एक्स3 प्रो में 6.67 इंच फुल एचडी+(1080x2400 पिक्सल) डॉटडिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। पोको एक्स3 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 640GPU दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो पोको एक्स3 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 20 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। पोको एक्स3 प्रो में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ए-जीपीएस यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन में ड्यूल स्पीकर्स मौजूद हैं। फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इन्फ्रारेड (IR) और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। पोको एक्स3 प्रो में 5160mAh बैटरी दी गई है जो 33वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है। फोन का डाइमेंशन 165.3x76.8x9.4 मिलीमीटर औरवज़न 215 ग्राम है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fr0dL6
0 Comments