नई दिल्ली।भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स बेचने वाली कंपनी Xiaomi अपने Mi और Redmi ब्रैंड के Mobiles, TV, Laptop, Smartwatch, Fitness Band, Mi Box, Tablet के साथ ही टूथब्रश, खिलौने समेत ढेरों इलेक्ट्रोनिक और घरेलू सामानों के लिए जानी जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि शाओमी इन सबसे साथ ही ढेरों ऐसे प्रोडक्ट्स बेचती है, जिसका आप हर दिन इस्तेमाल करते हैं। ये भी पढ़ें- हाल ही में शाओमी के Mijia Brand ने कम दाम में बेहतरीन फीचर्स वाले AC और Washing Machine लॉन्च किए, जिसकी खूबियों के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। शाओमी अपने एमआई ब्रैंड के इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बनाती है, जिसकी चीन में काफी डिमांड है। ये भी पढ़ें- 6 साल में बना लिया ऊंचा मुकामXiaomi ने महज 6 साल में भारतीय गैजेट्स मार्केट में इतनी ऊंचाई हासिल कर ली है कि लोगों को जानकर हैरानी होती है। सबसे पहले Redmi ब्रैंड के मोबाइल लॉन्च करने के बाद फिर Mi ब्रैंड के स्मार्टफोन, ईयरफोन्स, स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड, लैपटॉप, ईयरबड्स, स्मार्ट स्पीकर के साथ ही रोबोटिक क्लीनर, टूथब्रश, सिक्यॉरिटी कैमरा समेत अन्य प्रोडक्ट्स भारत में लॉन्च किए। दरअसल, शाओमी ने अपने एमआई और रेडमी ब्रैंड के अच्छे प्रोडक्ट्स किफायती दाम में लोगों के सामने पेश किए, जो कि लोगों को काफी पसंद आए और भारतीय मार्केट में पहले से मौजूद बड़ी इलेक्ट्रोनिक और स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी चुनौती मिली। ये भी पढ़ें- आने वाला है बहुत कुछअब Xiaomi एक ग्लोबल कंपनी के रूप में कई देशों में अपने ढेर सारे प्रोडक्ट्स बेचती है और इसके रेडमी और एमआई ब्रैंड के प्रोडक्ट्स भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। शाओमी ने बीते 6 साल में कई सारे इलेक्ट्रोनिक और होम अप्लायंस प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी है। अब आने वाले समय में शाओमी के मिजिया ब्रैंड के होम अप्लायंस प्रोडक्ट एसी और वॉशिंग मशीन भी लॉन्च होंगे, जिनका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। मिजिया ब्रैंड के एसी और वॉशिंग मशीन काफी कम दाम में शानदार फीचर्स से लैस हैं। जल्द ही शाओमी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर भी भारत में लॉन्च कर देगी, जिससे भारतीय मार्केट में कंपनी का प्रोडक्ट बेस और ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो जाएगा। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/39owNcz
0 Comments