AC Buying Guide: चिलचिलाती गर्मी का मौसम आ गया है और घरों में AC भी चलने शुरू हो गए हैं लेकिन आपका एसी इस बार आपका साथ देने वाला नहीं है और आप नया एसी खरीदने जा रहे हैं तो हम आज आप लोगों को कुछ काम के टिप्स बताने जा रहे हैं। एसी खरीदने से पहले हमेशा इन टिप्स को याद रखें तो आपको कभी भी बाद में फिर पछतावा नहीं होगा, आइए जानते हैं कौन से हैं काम के टिप्स। AC पर मिल रहे ऑफर्सखरीदने से पहले हमेशा एसी मॉडल की वास्तविक कीमत को वेरिफाई करें। ऑनलाइन खरीदने से पहले अपने नजदीकी डीलर के पास जाकर देखें कि वह किस कीमत में एसी ऑफर कर रहे हैं। कभी-कभी ऑनलाइन की तुलना में ऑफलाइन यानी घर के नजदीकी डीलक से बढ़िया प्राइस में एसी मिल जाता है। इसके अलावा, ब्रांड की वेबसाइट पर जाकर जो आपको एसी मॉडल पसंद है उसकी वास्तविक कीमत को वेरिफाई करें। वारंटी डीटेल्सएसी खरीदते वक्त तीन वारंटी डीटेल्स आपको जरूर देखनी चाहिए, पहली तो प्रोडक्ट की वारंटी, दूसरी कंप्रेसर और तीसरी कंप्रेसर की वारंटी कितनी है। आमतौर पर प्रोडक्ट 1 साल की वारंटी, 1 साल कंडेंसर और 5 साल कंप्रेसर की वारंटी के साथ आते हैं। ऐसे में हर एसी मॉडल के लिए वारंटी अलग-अलग भी हो सकती हैं। इंस्टॉलेशन चार्जएसी खरीदने से पहले आपका यह जान लेना भी जरूरी है कि एसी इंस्टॉलेशन के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज भी है या फिर नहीं। यह चार्ज और या फिर कह लीजिए अलग-अलग मॉडल्स के लिए अलग-अलग हो सकता है। नॉइस लेवलएसी मॉडल के स्पेसिफिकेशन शीट में इस बात को जरूर चेक कर लें कि एसी का नॉइस लेवल क्या है, आराम से सोने के लिए कम शोर करने वाले एसी मॉडल को चुनें, यानी कम dB वाला एसी मॉडल अच्छा रहता है। एसी में है कौन सी रेफ्रिजरेंट गैसगैस भी कूलिंग में एक अहम भूमिका निभाती है और साथ ही इससे बिजली की खपत भी कम हो सकती है। R-32 रेफ्रिजरेंट वाले मॉडल का चुनाव करना बेहतर होता है क्योंकि यह नॉन-टॉक्सिक होते हैं, आग नहीं पकड़ता है और बेहतर कूलिंग करता है। इतना ही नहीं, पर्यावरण पर भी कम प्रभाव डालता है। या फिक्स्ड फैन स्पीड एसीइन्वर्टर एसी टेंपरेचर को एडजस्ट करने के लिए मोटर की स्पीड को नियंत्रित करता है तो वहीं फिक्स्ड स्पीड एसी मॉडल्स कंडेंसर को शुरू करता और रोकता है। कंडेनसर को शुरू करना और रोकने के वजह से बिजली की खपत ज्यादा होती है, ऐसे में इन्वर्टर एसी मॉडल्स कम पावर लेते हैं, इसका मतलब कम बिजली की खपत तो कम बिल। लेकिन यहां पर एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि इन्वर्टर एसी मॉडल की सर्विसिंग और रिपेयरिंग कॉस्ट फिक्स्ड स्पीड मॉडल्स की तुलना में अधिक होती है। सर्विसिंग कॉस्टएसी खरीदते वक्त इस बात को याद रखना बेहद जरूरी है, बता दें कि Split AC मॉडल्स की सर्विसिंग कॉस्ट window ac मॉडल्स की तुलना में ज्यादा होती है। BEE रेटिंग मार्केट में आपको ढेरों AC मॉडल्स मिलेंगे जो 3 स्टार और 5 स्टार्स के साथ आते हैं, इनकी कीमत में आपको भले ही अंतर मिलेगा और ऐसा इसलिए है क्योंकि 5 स्टार वाले मॉडल्स एनर्जी एफिशिएंट होते हैं। इसका मतलब बिजली की खपत कम तो बिल भी ज्यादा नहीं आता है। रेटिंग का चुनाव करते वक्त इस बात पर गौर करें कि आपकी यूसेज कितनी है, यदि आप दिन और रात दोनों ही वक्त यानी दिनभर एसी का इस्तेमाल करने वाले हैं तो आपके लिए ऐसे में 5 स्टार वाला एसी बेहतर रहेगा तो वहीं अगर आपकी जरूरत केवल रात में तो आप 3 स्टार वाला मॉडल भी देख सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3w5IqyT
0 Comments