108MP वाले Redmi Note 10 Pro Max की सेल, ₹1500 फ्लैट डिस्काउंट और ₹3 हजार कैशबैक

नई दिल्ली Redmi Note 10 Pro Max को आज आप सेल में खरीद सकते हैं। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया और mi.com पर होगी। सेल में फोन के 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी वाले वेरियंट को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके 6जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये और 8जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। आज की सेल में ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर यूजर्स को 1500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी फोन खरीदने वाले जियो यूजर्स को 349 रुपये के प्लान पर 3 हजार रुपये का कैशबैक देने वाली है। रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डॉट डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और HDR10 सपॉर्ट के साथ आता है। 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में आपको एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें आपको 5,020mAh की बैटरी मिलेगी जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। ड्यूल नैनो सिम और माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 ओएस दिया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3cHm7rM

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट