नई दिल्ली।Whatsapp, Telegram और Signal जैसे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को टक्कर देने के लिए देसी चैट ऐप संदेस (Sandes) आ गया है, जो कि एक तरह से भारत सरकार की पहल है और इसे Government Instant Messaging System (GIMS) ने डिवेलप किया है। इस ऐप को अब National Informatics Centre (NIC) ने लॉन्च कर दिया है और इसे अब आप भी डाउनलोड कर इस्तेमाल में ला सकते हैं। संदेस ऐप की खास बात ये है कि इसमें वॉट्सऐप की तरह ही End-to-End Encryption का दावा किया गया है। इस ऐप को सरकारी अधिकारियों के साथ ही आम लोग भी यूज कर सकते हैं और इसमें लॉग-इन करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की आवश्यकता होती है। ये भी पढ़ें- क्या-क्या खास है?Sandes ऐप में वॉट्सऐप और अन्य इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप की तरह ही यूजर मैसेज भेज सकते हैं, मैसेज रिसीव कर सकते हैं और इमेज-विडियो के साथ भेजने के साथ ही ग्रुप भी क्रिएट कर सकते हैं। यानी इस ऐप में लोगों की सभी जरूरतों का ध्यान रखा गया है। देसी वॉट्सऐप माने जा रहे संदेस ऐप के जरिये यूजर ब्रॉडकास्ट मैसेज भी भेज सकते हैं और कुछ संदेशों को फेवरेट के रूप में भी टिक कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आसानी ने खोज सकते हैं। ये भी पढ़ें- आ रहा है Samvad App भीगैजेट360 की खबर के मुताबिक, सरकार जल्द ही Samvad नाम से एक और ऐप लॉन्च करने वाली है, जिसके जरिये लोग एक-दूसरे से संवाद स्थापित कर सकेंगे। इनोवेटर्स के साथ ही सरकार ने भी आत्मनिर्भर भारत पहल की दिशा में जोर-शोर से काम शुरू कर दिया है, जहां टेक्नॉलजी सेक्टर में लोगों को देसी विकप्ल देने की कोशिश की जा रही है। ये भी पढ़ें- डाउनलोड कैसे करें को फिलहाल Apple App Store पर लाइव कर दिया गया है, जहां आईफोन यूजर्स सीधे इसे डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, इसे Android फोन यूजर्स के लिए Play Store पर अब तक लाइव नहीं किया गया है। हालांकि, ऐंड्रॉयड फोन यूजर्स GIMS portal पर जाकर इसका APK file डाउनलोड कर इसे अपने ऐंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- ऐसे करें साइन-इनSandes app अपने फोन में डाउनलोड करने के बाद जब अब इसमें अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालते हैं तो आपके फोन पर 6 डिजीट का ओटीपी आता है, इसे ऑथेटिंकेट करने के बाद यूज कर सकते हैं। यहां एक बात बता दूं कि अगर आप ईमेल आईडी के जरिये संदेस में रजिस्टर होना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक रूप से @gov.in वाले ईमेल से ही रजिस्टर कर सकते हैं। Gmail, Hotmail से रजिस्टर होने की सुविधा फिलहाल नहीं दी गई है। लेकिन आप मोबाइल नंबर से जरूर रजिस्टर हो सकते हैं। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3k11TeD
0 Comments