नई दिल्ली।यह जमाना ओटीटी का है, जहां आप Mobile App के जरिये दुनियाभर की फिल्में और हर तरह की खबरें देख-सुन सकते हैं, वो भी कम दाम में सब्सक्रिप्शन हासिल कर। ऐसे में वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने के लिए बड़ी राहत की खबर दी है, जहां वह एक ही अकाउंट में 25 लोगों को जोड़ सकते हैं, यानी अगर किसी एक Vi App यूजर ने सब्सक्रिप्शन लिया है तो वह अपने अकाउंट में और 24 लोगों को जोड़ सकते हैं। ऐसे में मान लीजिए कि आप सब्सक्रिप्शन फीस किसी एक अकाउंट के दें और उससे लाभ उठाएं 25 लोग। ऐसे में Vi यूजर्स के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। ये भी पढ़ें- प्यार के साथ अब सब्सक्रिप्शन भी बांटें अपनों कोपहले वोडाफोन-आइडिया (Vi) मोबाइल ऐप यूजर की फैमिली भी ऐप पर अपना प्रोफाइल बनाकर सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते थे और Vi Movies और TV पर एंटरटनमेंट पैकेज का मजा ले सकते थे। अब Vi Mobile App यूजर्स अपने अकाउंट में 24 और लोगों को जोड़ सकते हैं, यानी एक अकाउंट में कुल 25 लोग अपना प्रोफाइल ऐड कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- आप अगर वोडाफोन-आइडिया सिम इस्तेमाल करते हैं और Vi Mobile App आपके फोन में है तो आप अपनी फैमिली, दोस्तों और करीबियों को उसमें शामिल कर सकते हैं। इसके साथ ही वह Vi Mobile App पर अपने भी बिल का भुगतान करने के साथ ही रिचार्ज भी कर सकते हैं। इन सबके साथ डेटा प्लान मैनेज करने समेत और भी काम कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- और भी बहुत कुछ...आपको एक बात बता दूं कि Vi की इस सुविधा का लाभ वोडाफोन और आइडिया दोनों यूजर उठा सकते हैं। इन सबके साथ Vi यूजर्स को ये भी बता दूं कि वे अब Vi Mobile App पर Colors, Zee TV और DD National समेत कई और लाइव चैनल्स भी देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें ओटीपी की मदद से सर्विस को एक्टिवेट करना होगा। इसके साथ ही Vi Movies & TV का और ज्यादा विस्तार किया गया है, जिससे यूजर्स के पास और ज्यादा ऑप्शन हो एंटरटेन होने का। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3bgn4Fk
0 Comments