माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter देश में आज के समय में जानकारी पहुंचाने का अहम तरीका बन गया है। बड़े-बड़े नेता, अभिनेता स्पोर्ट्स पर्सन और कंपनियां आदि विभिन्न योजनाओं की जानकारी को ट्वीट के जरिए ही आम लोगों तक पहुंचाते हैं। अभी हाल ही में ने अपने यूजर्स को लिए डायरेक्ट मैसेज में वॉयस मैसेज फीचर को पेश किया है। भारत में यूजर्स को आज से ही इस फीचर्स के लाभ मिलने शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा कंपनी इस फीचर को जापान और ब्राजिल में भी उपलब्ध करवा रही है। वॉयस मैसेज में यूजर्स को अपने डायरेक्ट मैसेज में एक पर्सनलाइज्ड वॉयस नोट भेजने का ऑप्शन मिलता है। पिछले साल जारी किए गए इस फीचर के तहत यूजर्स को वॉयस ट्वीट भेजने की सुविधा भी मिलती है। Twitter ने पिछले साल जून में अपने प्लेटफॉर्म पर पहली बार ऑडियो मैसेज को भेजने का फीचर पेश किया गया था। जिसमें यूजर्स को अपने ट्वीट को वॉयस नोट्स में टेक्स्ट और बिना टेक्स्ट के भेजने की अनुमति दी थी। नए फीचर पर कंपनी का कहना है कि इसमें यूजर्स को खुद को जाहिर करने का नया व्यापक तरीका मिल रहा है। साथ ही स्टोरीटेलर्स और सुनने वालों के लिए ज्यादा बेहतरीन अनुभव प्रदान किया जा रहा है। Twitter का वॉयस डायरेक्ट मैसेज फीचर कैसे करता है काम? एक वॉयस डीएम 140 सेकंड लंबा हो सकता है और इसी प्रकार वॉयस ट्वीट भी है। Android और iOS दोनों ही यूजर्स को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि जल्द ही Twitter ऑडियो डीएम वेब प्लेटफॉर्म पर आ सकता है। अगर आप वॉयस डायरेक्ट मैसेज भेजना चाहते हैं तो इसके लिए यूजर्स को अपनी डीएम लिस्ट में मौजूदा चैट को खोलना होगा या एक नई चैट शुरू करनी होगी। उसके बाद यूजर को आपको मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए वॉयस रिकॉर्डिंग आइकन पर टैप करना पड़ेगा। जब रिकॉर्डिंग को स्टॉप करना होगा तो उसके लिए दोबारा उस पर टैप करना पड़ेगा। इसके अलावा अपने मैसेज दूसरे यूजर तक पहुंचाने से पहले उसे प्रीव्यू करना का ऑप्शन भी मिलता है। अगर आप एक आइफोन या आइपैड यूजर हैं तो आपके लिए भी यह फीचर है। इसमें आपको सबसे पहले वॉयस नोट रिकॉर्ड करने के लिए प्रेस और होल्ड का ऑप्शन मिलेगा। उसके बाद स्वाइप अप और रिलीज के जरिए अन्य यूजर्स तक यह ऑडियो क्लिप पहुंच जाएगी। Twitter India कै मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी ने कहा कि 'हम भारत में डायरेक्ट मैसेज फीचर में वॉयस मैसेज का फीचर पेश करते हुए काफी उत्साहित हैं। यह फीचर लोगों को खुद को अभिव्यक्त करने के लिए नया मौका देता है और अन्य यूजर्स को साथ इमोशनली, ज्यादा करीब और संवेदना से जुड़ने का मौका देता है।'
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2ZqgvKY
0 Comments