दुनिया की जानी-मानी दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी ने नई शॉर्ट-वीडियो मेकिंग ऐप को लॉन्च किया है। यह ऐप चीनी वीडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक उस और जैसी ऐप्स को टक्कर देगी। इस ऐप के जरिए कंपनी रैपर्स को टार्गेट कर रही है और उन्हें शॉर्ट वीडियो बना कर अपलोड करने के लिए नया मंच दे रही है। फेसबुक की न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरीमेंटेशन आरएंडडी टीम द्ववारा बनाई गई है यह ऐप बीटा टेस्टिंग के नजदीक है। फेसबुक की यह BARS ऐप यूजर्स को रैप बनाने और साझा करने का मौका देगी जो कि ऐप के बिल्ट इन टूल्स के जरिए मुमकिन होगा। फेसबुक की NPE टीम का कहना है कि BARS ऐप का इस्तेमाल कर कंटेंट तैयार करने के लिए यूजर्स के पास रैप का किसी प्रकार का अनुभव होना जरूरी नही हैं। अन्य शॉर्ट टर्म वीडियो शेयरिंग ऐप्स से अलग हटकर फेसबुक की BARS ऐप खासतौर पर रैपिंग स्टाइल में कंटेंट तैयार करने के लिए बनाई गई है। इसमें यूजर्स के शब्दों को प्रोफेशनल स्टाइल के रैप में चेंज करने के लिए प्री-रिकॉर्डिड बीट्स दी गई हैं। इस में एक खास फीचर दिया गया है जो कि यूजर्स के फ्लो को जारी रखने के लिए (Rhyming डिस्कशनरी) का इस्तेमाल करते हुए राइमिंग का सुझाव देता है। वहीं इस ऐप में आकर्षण बरकरार रखने के लिए एक चैलेंज मोड दिया गया है जो कि ऑटो सजेस्टिड वर्ड कूज से फ्रीस्टाइल में मदद प्रदान करता है। ऐप लिरिक्स और फ्लो के अलावा यूजर्स को रैप कंटेंट को तैयार करने के लिए कई प्रकार के ऑडियो और विजुअल फिल्टर भी ऑफर करती है। इस ऐप में क्लीन, ऑटोट्यून, इमेजिनरी फ्रेंड्स और एएम रेडियो जैसे प्रीलोडेड टूल दिए गए हैं जो कि वोकल आउटपुट में बदलाव करते हैं। BARS ऐप में यूजर अपनी रैप वीडियो को एक्सपोर्ट करने और रिफाइनिंग करने के बाद उसे सेव भी कर सकते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए यूजर्स चाहें तो अपनी वीडियो को दूसरों तक शेयर कर सकते हैं। BARS कम्युनिटी मैनेजर DJ Iyer जो कि एक हिप-हॉप गानों के लेखक और घॉस्टराइटर भी हैं उन्होंने कहा कि BARS ऐप को तैयार करने की एक वजह कोरोनावायरस है। 'यह मुझे पता है कि अधिक दाम वाले रिकॉर्डिंग स्टूडियो और प्रोडक्शन इक्विवमेंट तक हर रैपर की पहुंच नहीं हो पाती है। वहीं बीते वर्ष आई इस महामारी के चलते लाइव परफॉर्मेंस तक बंद हो गए हैं, जहां पर अधिकतर रैप होती थीं और लोगों तक शेयर की जाती थी। तो ऐसे में हम मेहनती रैपर्स के एक ग्रुप के साथ BARS को तैयार कर रहे हैं, जहां पर इच्छुक रैपर्स अपनी कहा को बना पाएंगे और लोगों को साथ साझा कर पाएंगे।' आगामी ऐप और हाल ही में लॉन्च हुई BARS ऐप से हटकर Facebook ने बीते वर्ष अपने प्लेटफॉर्म पर एक शॉर्ट वीडियो बनाने के फीचर भी टेस्ट किया था जो कि शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप को टक्कर देने के लिए किया गया था। इसी के साथ फेसबुक के स्वामित्व वाली ऐप Instagram ने भी यूजर्स को शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप जैसा अनुभव प्रदान करने के लिए का फीचर शामिल किया है। इस ऐप की उपलब्धता की बात करें तो फिलहाल BARS ऐप Apple के US App Store के जरिए डाउनलोड की जा सकती है। शुरुआत में इस ऐप को सिर्फ iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इस ऐप में आप चाहें तो वेटलिस्ट के लिए साइन अप कर सकते हैं। बीते वर्ष मई में Facebook में NPE टीम ने Collab नाम की एक ऐप को पेश किया जो कि दिसंबर में iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी। फेसबुक की Collab ऐप भी शॉर्ट टर्म वीडियो ऐप के दर्ज पर बनाई गई है, लेकिन में म्यूजिक पर खास फोकस किया गया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2ZXmeIw
0 Comments