Samsung Galaxy Book Go के स्पेसिफिकेशन्स लीक, मई में हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली सैमसंग इस साल मई में Galaxy Book Pro और Galaxy Book Go को लॉन्च करने कर सकता है। एक टिप्स्टर ने गैलेक्सी बुक मॉडल के एक पोस्टर को शेयर किया है, जिसमें गैलेक्सी बुक गो डिवाइसेज के फीचर और कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दी गई है। पोस्टर के मुताबिक गैलेक्सी बुक गो में फुल एचडी रेजॉलूशन के साथ 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 8जीबी तक रैम और 256जीबी तक का यूएफएस स्टोरेज चिपसेट की बात करें तो इसमें क्वालकॉम का एक फास्ट प्रोसेसर मिल सकता है। गैलेक्सी बुग गो विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। कंपनी इसे प्रोसेसर ऑप्शन में पेश करेगी। स्नैपड्रैगन 7C प्रोसेसर वाले वेरियंट में 4जीबी LPDDR4x RAM के साथ 128जीबी का UFS स्टोरेज मिलेगा। वहीं, इसके टॉप मॉडल में स्नैपड्रैगन 8CX चिपसेट का नया वर्जन मिलेगा। इसमें 8जीबी के LPDDR4x RAM के साथ 256जीबी का यूएफएस स्टोरेज मिलेगा। AMOLED स्क्रीन के साथ 11th जेनरेशन सीपीयू कुछ दिन पहले सैममोबाइल ने अपकमिंग गैलेक्सी बुक प्रो और गैलेक्सी बुक प्रो 360 के अहम स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि बुक प्रो में फुल एचडी AMOLED स्क्रीन के साथ 11th जेनरेशन सीपीयू वर्जन जैसे i3, i5 और i7 मिल सकता है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें Intel Iris X और Nvidia 450 ग्राफिक्स दिया जा सकता है। मिलेगा S-Pen सपॉर्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें S-Pen सपॉर्ट, थंडरबोल्ट 4, LTE (ऑप्शनल) के साथ लिंक टू विंडोज, सैमसंग DeX और सेकंडरी स्क्रीन जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। गैलेक्सी बुक प्रो दो कलर ऑप्शन- सिल्वर और डेनिम ब्लू में आएगा। 11.7mm की मोटाई वाले इस नोटबुक का वजन 1,072 ग्राम है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3k1AsRz

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट