Moto E7i Power जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, BIS ने किया सर्टिफाइ

नई दिल्ली मोटोरोला बहुत जल्द भारत में E सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन Moto E7i Power को लॉन्च कर सकता है। फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स यानी कि BIS ने सर्टिफाइ कर दिया है और अब इसका भारत में लॉन्च होना तय है। फोन को मिले BIS सर्टिफिकेशन टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने दी और बताया कि भारत में इस फोन का मॉडल नंबर XT2097-16 होगा। मोटो E7i पावर के मॉडल नंबर XT2097-15 को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन पर लेनोवो K13 के मॉनिकर के साथ देखा गया था। माना जा रहा है कि कंपनी मोटो E7i पावर को चीन समेत कुछ अन्य देशों में लेनोवो K13 के तौर पर लॉन्च कर सकती है। मोटो E7i के स्पेसिफिकेशन्स 91 मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिल सकता है। कंपनी इस फोन को 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। फोन माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आएगा। फटॉग्रफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी के बारे में फिलहाल कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-C पोर्ट होगा। मोटो E7 पावर 19 फरवरी को होगा लॉन्च मोटोरोला अपने बजट स्मार्टफोन E7 पावर को 19 फरवरी को लॉन्च करने वाला है। फोन में 4GB LPDDR4X RAM के साथ मीडियाटेक हीलियो P22 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर लाइव हुई माइक्रोसाइट के मुताबिक इस फोन में 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3u4FUrP

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट