क्या आपका लैपटॉप भी हो जाता है ओवरहीट तो अपनाएं ये टिप्स

आजकल हम में से कई लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। चाहे कोई माने या न माने वर्क फ्रॉम होम के दौरान ऑफिस से ज्यादा काम करना पड़ता है। ऐसे में लैपटॉप का यूसेज भी ज्यादा होता है। कई बार लैपटॉप पर ज्यादा काम करने के चलते यह ओवरहीट होने लगता है। इसके चलते लैपटॉप जल्दी खराब हो सकता है। हालांकि, कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इस परेशानी से बचा जा सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिनके जरिए आप लैपटॉप को ओवरहीट होने से बचा सकते हैं। लैपटॉप को ओवरहीट होने से इस तरह बचाएं:1. अगर आपके लैपटॉप का सीपीयू काम नहीं कर रहा है तो आप इसे इस्तेमाल न करें। इस स्थिति में लैपटॉप ओवरहीट हो सकता है। इसके साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि लैपटॉप को गीले कपड़े से साफ न करें। सिर्फ लैपटॉप को ही नहीं बल्कि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को गीले कपड़े से साफ नहीं करना चाहिए। इनके लिए हमेशा सूखा कपड़ा इस्तेमाल करना चाहिए। 2. कई बार लैपटॉप ज्यादा पुराना होने के चलते भी यह परेशानी आ सकती है। ऐसे में पुराने लैपटॉप का इस्तेमाल करने से बचें। अगर आपका लैपटॉप भी पुराना है तो आपको लैपटॉप का फैन ठीक कराने की जरुरत है। लैपटॉप में एक कूलिंग फैन होता है जो इसे ज्यादा हीट से बचाता है। इसे समय-समय पर साफ करना बेहद जरूरी है। कई बार लैपटॉप के फैन में गंदगी चले जाने से यह काम करना बंद कर देता है या फिर कूलिंग कम कर देता है। ऐसे में लैपटॉप का कूलिंग फैन ठीक करा लें। 3. कई बार लैपटॉप के गर्म होने का कारण इसकी बैटरी होती है। कई बार होता है कि लोग अपने लैपटॉप को देर तक चार्ज करते हैं या फिर चार्जिंग पर लगाकर ही छोड़ देते हैं। अगर ज्यादा देर तक बैटरी चार्ज की जाए तो लैपटॉप ओवरहीट हो सकता है। ऐसे में अगर लैपटॉप की बैटरी की दिक्कत हो तो इसकी बैटरी भी बदलने की जरुरत है। 4. जब भी आप लैपटॉप पर काम करें तो इसे एक फ्लैट सरफेस पर रखें। ऐसा करने से लैपटॉप में ओवरहीटिंग की समस्या नहीं होती है। क्योंकि कई लैपटॉप कूलिंग के लिए नीचे से एयर लेते हैं। ऐसे में अगर इन्हें किसी कंबल या तकिए पर रखा जाए तो लैपटॉप से एयर पास नहीं हो पाती है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि लैपटॉप को फ्लैट सरफेस पर ही रखा जाए। 5. लैपटॉप की सफाई करना भी बेहद जरूरी है। एयरफ्लो के रास्ते में कई बार धूल जम जाती है जिसके चलते लैपटॉप ओवरहीट हो जाता है। ऐसे में लैपटॉप को लगातार हर दो से तीन दिन में साफ करना चाहिए। इससे लैपटॉप ओवरहीट नहीं होगा। 6. कई बार ज्यादा काम के चलते हमारा लैपटॉप दिन-रात चलता ही रहता है। इससे भी लैपटॉप के ओवरहीट होने की दिक्कत होती है। ऐसे में काम करने के बाद आपको अपने लैपटॉप को कुछ आराम देने की जरुरत होती है। आप लैपटॉप को स्लीप मोड पर भी डाल सकते हैं। हो सके तो सोते वक्त लैपटॉप को शट डाउन कर दें।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3rbdF8p

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट