अपने Android फोन या iPhone पर इन Photo Editing Apps से बनाएं धांसू फोटो

नई दिल्ली।कहते हैं कि अब पूरी दुनिया आपके मोबाइल में सिमटती जा रही हैं, जहां इस डिवाइस की मदद से आप दुनियाभर की जानकारी पाने के साथ ही बहुत सारा काम भी कर सकते हैं। वहीं बात जब मोबाइल के माध्यम से अच्छी फोटो खींचने या उसे फोटो एडिटिंग ऐप की मदद से और सुंदर और आकर्षक बनाने की हो तो आपके Android फोन या iOS आईफोन्स में कई सारे ऐसे ऐप हैं, जिनसे आप अपनी तस्वीरों को बेहतरीन बना सकते हैं और इसे देखकर लोग कहेंगे कि क्या खूब लगती/लगते हो! तो चलिए, आज आपको ऐंड्रॉयड मोबाइल्स और आईफोन्स पर चलने वाले कुछ फोटो एडिटिंग ऐप के बारे में बताते हैं, जो आपके लिए बेहद जरूरी और काम के हैं। ये भी पढ़ें- Snapseed Featuresमोबाइल पर Photo Editing Apps की जब भी बात होती है तो लोगों की जुबां पर Snapseed का नाम जरूर आता है। इस ऐप में कई शानदार फीचर्स और फिल्टर्स हैं, जिनकी मदद से आप अपनी तस्वीरों में चार चांद लगा सकते हैं। स्नैपसीड में Healing, Brush, Structure, HDR, Perspective जैसे 29 टूल्स और फिल्टर्स हैं। ये भी पढ़ें- इसकी डीटेल जानकारी दूं तो इसमें Tune Image, Crop, Rotate, White Balance, Brush, Raw Develop, Vignette, Curves, Expand, Lens Blur, Glamour Glow, Vintage, Noir, HDR Scape, Frames, Face Pose समेत कई धांसू टूल्स और फिल्टर्स आपकी सामान्य तस्वीरों की इतनी खूबसूरत बना सकते हैं कि एक पल को आपको भी विश्वास नहीं होगा कि ये तस्वीरें मोबाइल से खींची गई हैं और इन्हें मोबाइल पर ही आसानी से एडिट कर दिया गया है। ये भी पढ़ें- Adobe Lightroomऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के साथ ही आईफोन्स के लिए भी उपलब्ध इस धांसू ऐप को आप Photo Editor के साथ ही Pro Camera के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ढेरों फोटो फिल्टर्स के साथ ही कई ऐसे टूल्स हैं, जिनकी मदद से फोटो खींचने से लेकर फोटो एडिट तक की प्रक्रिया को आप आसानी से पूरी कर सकते हैं। इस ऐप में फोटो को क्रॉप और रोटेट करने के साथ ही Healing Brush, Color Adjustment, color grading के जरिये बेहतरीन लुक दे सकते हैं। इस ऐप के जरिये आप सोशल मीडिया साइट्स पर आसानी से हाई रिजॉल्यूशन फोटो शेयर कर सकते हैं। इस ऐप की खास बात ये भी है कि इसमें Pro Level Photography Tools भी हैं, जिनके जरिये आप शानदार फोटोग्राफी कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- VSCO: Photo and Video EditorVSCO ऐंड्ऱॉयड मोबाइल्स और आईफोन्स के लिए बेहद पॉप्युलर फोटो और विडियो एडिटिंग ऐप है, जिसके दुनियाभर में लाखों यूजर्स हैं। इस ऐप में कई एडिटिंग टूल्स हैं, जिसके जरिये आप ऑब्जेक्ट के साथ ही बैकग्राउंड को भी बेहतरीन तरीके से संवार सकते हैं और इसमें शानदार इफेक्ट्स डाल सकते हैं। फोटो में Texture और Mimic Analog Film Effects डाला जा सकता है। इसमें HSL और Split Tone के साथ ही Frame your images फीचर भी शानदार है। VSCO न सिर्फ फोटो, बल्कि विडियो एडिटिंग में भी काम आता है और इस ऐप के जरिये आप फोन पर भी आसानी से विडियो एडिट कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- PhotoDirectorऐंड्रॉयड फोन्स के साथ ही आईफोन्स के लिए उपलब्ध PhotoDirector कई मायनों में शानदार ऐप है, जिसके टूल्स और फिल्टर्स देख आपका भी मन करेगा कि इस ऐप की मदद से फोटो एडिट करूं। इसमें Object Removal, Face Shaper, Sky Replacement, Light Rays, Easy-to-use White Balance, HDR, Vignette tools, Magic Brush, Photo Retouch, Selfie Editor, Red-eye Removal tools, Pic Collage Maker, Gradient Masks, Blur Photo Editor, Sticker Maker, Image Crop and Rotate, Brightness, contrast, warmth, saturation adjustments, Highlights and shadows जैसे कई बेहद जरूरी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3k7hidc

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट