ZTE Blade X1 5G में हैं चार रियर कैमरे, जानें दाम व सारी खूबियां

नई दिल्ली को अमेरिका में एक मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। फोन में पतले बेज़ल दिए गए हैं। हैंडसेट में रियर पर क्वाड रियर कैमरा और होल-पंच कटआउट जैसी खूबियां दी गई हैं। आइये आपको बताते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जु़ड़ी हर जानकारी। ZTE Blade X1 5G: कीमत की कीमत अमेरिका में 384 डॉलर (करीब 28 हजार रुपये) है। फोन सिंगल मिडनाइट कलर में आता है। फोन को फिलहाल अमेरिका से बाहर दूसरे बाजारों में उपलब्ध कराने को लेकर कोई जानकारी नहीं है। ZTE Blade X1 5G: स्पेसिफिकेशन्स ब्लेड एक्स1 5G ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में स्क्रीन पर बांयी तरफ ऊपर सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। ज़ेडटीई के इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर है। रैम 6GB जबकि इनबिल्ट स्टोरेज 128GB है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो ज़ेडटीई ब्लेड एक्स1 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सेकंडरी और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए ज़ेडटीई ब्लेड एक्स1 5जी में एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, जायोसेंसर, एनएफसी और एम्बियंट लाइट सेंसर मौजूद हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपॉर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164x76x9.2 मिलीमीटर और वज़न 190 ग्राम है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3cgFM1U

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट