Realme X7 और Realme X7 Pro 5G भारत में 4 फरवरी को होंगे लॉन्च, ये खास फीचर्स हुए कंफर्म

Upcoming Smartphones in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी भारत में अपनी नेक्स्ट एक्स-सीरीज़ स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। कई टीज़र और लीक्स सामने आने के बाद अब अंतत: ने अपने आगामी और स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख को कंफर्म कर दिया है। बता दें कि फिलहाल कंपनी ने रियलमी एक्स7 और रियलमी एक्स7 प्रो 5जी की लॉन्च तारीख को कंफर्म किया है लेकिन सेल तारीख से पर्दा अगले महीने ही उठाया जाएगा। Realme X7 Pro, Realme X7 Launch Date in India आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मीडिया इनवाइट के अलावा रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लॉन्च तारीख की पुष्टि करते हुए बताया है कि रियलमी एक्स7 और रियलमी एक्स7 प्रो भारत में अगले महीने 4 फरवरी दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किए जाएंगे। (कंफर्म)रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी रियलमी एक्स 7 और एक्स7 प्रो दोनों के लिए अलग से पेज तैयार किया गया है और फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन इस पेज से ही कंफर्म हो गए हैं जैसे कि रियलमी एक्स7 प्रो 5जी स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 1000+ 5जी प्रोसेसर होगा। इसके अलावा फोन का वज़न 184 ग्राम, फोन में 120 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड फुलस्क्रीन, 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट मिलेगा। कैमरा: कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। ग्राहकों को फोन में सुपर नाइटस्केप 4.0 जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। (कंफर्म) इस लेटेस्ट Realme Mobile फोन का वज़न 176 ग्राम, यह भारत का पहला डाइमेंसिटी 800यू 5जी प्रोसेसर वाला फोन है जो 7nm प्रोसेसर पर बेस्ड होगा। ग्राफिक्स के लिए फोन में माली जी57 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी क्षमता की बात करें तो इस आगामी स्मार्टफोन में ग्राहकों को 4300 एमएएच की बैटरी मिलेगी और यह 50 वॉट सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट करेगी। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन में सुपर नाइटस्केप जैसे कैमरा फीचर्स भी हैं। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में सुपर एमोलेड फुलस्क्रीन मिलेगी और यह फोन फुलएचडी+ रिजॉल्यूशन, हाई आस्पेक्ट रेशियो और हाई कॉन्ट्रास्ट रेशियो के साथ आएगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3poAV2b

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट