नई दिल्ली वीवो अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन का ग्लोबल लॉन्च करने वाली है। फोन के ग्लोबल लॉन्च को इसलिए पक्का माना जा रहा है क्योंकि यह गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हो चुका है। कंपनी ने इस फोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था। यह दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन है, जो नए स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। फोन को गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में TTechnical नाम के एक यूट्यूबर ने स्पॉट किया है। यूट्यूबर ने इस अपकमिंग फोन के लॉन्च की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से भी दी। लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में 1080x2408 पिक्सल रेजॉलूशन और वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड ओएस पर काम करता है और इसमें 6जीबी रैम दी गई है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिया है। वीवो Y31s 5G के स्पेसिफिकेशन्स यह फोन चीन में 1698 युआन (करीब 19 हजार रुपये) के प्राइसटैग के साथ लॉन्च हुआ था। यह फोन केवल एक वेरियंट- 6जीबी रैम+128जीबी UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.58 इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है औक 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Yx6n2y
0 Comments