नई दिल्ली 2 फरवरी को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M02 को लॉन्च करने वाला है। इतना ही नहीं, कंपनी फरवरी में ही अलग-अलग मार्केट में चार और नए फोन भी पेश कर सकती है। लॉन्च होने वाले ये फोन Galaxy F62, Galaxy F12, Galaxy A72 और Galaxy A52 5G हो सकते हैं। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि इन फोन के ऑफिशल सपॉर्ट पेज अब लाइव हो गए हैं। लाइव हुआ गैलेक्सी F62 का सपॉर्ट पेज गैलेक्सी F12 का सपॉर्ट पेज दिसंबर 2020 में सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लाइव हो गया था। अब कंपनी ने गैलेक्सी F62 का सपॉर्ट पेज भी लाइव कर दिया है। इस फोन का मॉडल नंबर (SM-E625F/DS) है। सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी F सीरीज को पिछले साल लॉन्च किया था। इस सीरीज का सबसे पहला स्मार्टफोन गैलेक्सी F41 है। फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होंगे फोन गैलेक्सी F41 की तरह ही गैलेक्सी F12 और गैलेक्सी F62 भी फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव फोन होंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि गैलेक्सी F12 से मिलता-जुलता वेरियंट यानी की गैलेक्सी M12 ऐमजॉन इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। गैलेक्सी A सीरीज के दो फोन का सपॉर्ट पेज भी लाइव गैलेक्सी F सीरीज के अलावा A सीरीज के दो अपकमिंग डिवाइस के भी सपॉर्ट पेज को देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते की शुरुआत में सैमसंग की रूसी वेबसाइट पर गैलेक्सी A72 4G को देखा गया था। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A52 4G के सपॉर्ट पेज को ऑस्ट्रिया की सैमसंग वेबसाइट पर देखा गया है। बताते चलें कि इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने Galaxy S21 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। अब यह फोन दुनिया के अलग-अलग देशों में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2MgsK9X
0 Comments