बिना फोन नंबर के भी कर सकते हैं इन चैटिंग ऐप्स से बात

अगर आप किसी व्यक्ति से किसी काम के विषय में या अन्य किसी विषय से ऑनलाइन कनेक्ट होना चाहते हैं तो अधिकतर आपको उसके लिए एक दूसरे के साथ अपना नंबर साझा करना पड़ता है। अगर आप किसी से अपना नंबर साझा करने में सहज नहीं होते हैं तो आप उनसे कई अन्य चैटिंग ऐप्स के जरिए जुड़ सकते हैं, जहां आप बिना नंबर साझा किए बात कर सकते हैं। आप हर किसी को अपनी फेसबुक या वॉट्सऐप पर शामिल नहीं करना चाहते हैं। आज के समय में अपना नंबर किसी दूसरे से साझा करने में बहुत सी दिक्कतें लगती हैं, क्योंकि फोन नंबर से आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, इनकम टैक्स, चैटिंग ऐप, कार का पंजीकरण और जिंदगी से जुड़ी कई चीजें जुड़ी होती हैं। किसी व्यक्ति से जुड़ी अन्य जानकारी निकालने के लिए आज के समय में स्कैम करने वाले फोन नंबर की पहचान करते हैं, जिससे पैसों का घोटाला किया जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी चैटिंग ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके इस्तेमाल किए आपको नंबर की जरूरत नहीं होगी और बिना नंबर साझा किए एक दूसरे से बात कर पाएंगे। इन ऐप्स में आपको फोन नंबर की जरूरत साइन इन के वक्त पड़ सकती है, लेकिन आप चैटिंग के वक्त इन्हें छिपा सकते हैं। स्काइप () स्काइप ऐप में लोगों को उनकी ID के जरिए ऐड किया जाता है। Skype ऐप में किसी अन्य से बात करने, चैट करने और वीडियो कॉलिंग के लिए सिर्फ एक ID बनाने की जरूरत होती है। इसके लिए यूजर को फोन नंबर की आवश्यक नहीं है। यह ऐप काफी पुराने तरीके पर काम करती है। स्काइप के जरिए आप बिना पहचान साझा किए बात कर सकते हैं। अगर आप अधिक सवेंदनशील मुद्दे पर बात करना चाहते हैं तो आप उसके लिए किसी अन्य साधन का इस्तेमाल कर सकते हैं। टेलीग्राम (): Telegram ऐप में प्रत्येक को शुरुआत में सेटअप करने के लिए फोन नंबर की जरूरत होती है। इस ऐप में यूजर को बिना अपना नंबर साझा किए प्राइवेट तरीके से चैटिंग का मौका मिलता है। आप इस ऐप में अपनी प्रोफाइल आईडी बना सकते हैं और अपना नंबर छिपा सकते हैं। इसके लिए आपको सैटिंग में जाकर प्रोफाइल पिक्चर और नंबर को छिपाना होगा। हां, लेकिन यह कह सकते हैं कि आपको इस ऐप में शुरुआती कार्यों के लिए फोन नंबर चाहिए होता है। गूगल मीट () Google Meet एक ऐसी ऐप है, जिसके जरिए यूजर बिना अपना नंबर साझा किए बात कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ एक अलग से ईमेल आईडी बनाने की जरूरत है। आप अगर सिर्फ ऑनलाइन बात कर रहे हैं या किसी विषय पर प्राइवेट तरीके से बात करना चाहते हैं तो गूगल मीट के जरिए यह कार्य कर सकते हैं। Google Meet में यूजर एक अलग ईमेल आईडी बनाकर इससे बात कर सकते हैं। इंस्टाग्राम () इंस्टाग्राम ऐप में यूजर एक गुमनाम अकाउंट बनाकर भी बात कर सकते हैं। इसके लिए आपको इक अलग से ईमेल आईडी के साथ अलग से इंस्टग्राम अकाउंट तैयार करने की जरूरत है। इसमें आपको कोई फोटो ऐड करने की जरूरत नहीं है। वहीं आप इसमें अपनी प्रोफाइल फोटो को प्राइवेट कर सकते हैं। लोगों के साथ सिर्फ अपनी आईडी साझा करके या उनकी आईडी के साथ ही बात कर सकते हैं। इसके लिए आपको न तो फोन नंबर की जरूरत है और न ही फेसबुक प्रोफाइल की जरूरत है। डिस्कोर्ड () Discord एक ऐसी चैटिंग ऐप जिसमें बात करने के लिए, चैटिंग के लिए और हैंग आउट के लिए किसी भी प्रकार की निजी डेटा की जरूरत नहीं होती है। इसमें आपको न तो पंजीकरण करते वक्त कोई जानकारी देनी और न ही चैटिंग के वक्त कोई जानकारी साझा करनी पड़ती है। इसके लिए यूजर को सिर्फ अपनी प्रोफाइल बनानी है औरलोगों को उनकी ID के जरिए ऐड करना है। इस पूरी प्रक्रिया में फोन नंबर की कोई जरूरत नहीं है। प्रोटोनमेल (ProtonMail) ProtonMail का इस्तेमाल एन्क्रिप्टेड मेल के लिए किया जाता है। अगर आप किसी को बिना जानकारी के मेल करना चाहते हैं तो उसके लिए प्रोटोनमेल सबसे आसान तरीका है। यह ऐसा साधन है जो कि पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड है और यूजर्स अपनी अधिक प्राइवेसी बढ़ाने के लिए VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं। वायर सिक्योर मैसेंजर () Wire Secure Messenger के इस्तेमाल के लिए यूजर को फोन नंबर की जरूरत नहीं पड़ती है। यह एक ऐसी मैसेजिंग ऐप है जो कि यूजर्स को बिना अपने नंबर की पहचान किए एक दूसरे से बात करने का मौका प्रदान करती है। इसके लिए यूजर्स को “https://app.wire.com/” पर जाकर पंजीकरण करना होगा। इसके लिए आपको ईमेल आईडी की जरूरत होगी जो कि जरूरी नहीं है कि आपकी प्राइमरी आईडी हो। आप चाहे तो इसके लिए एक प्रोफाइल आईडी तैयर करें और फिर आप बात कर सकते हैं। अब आप अपने फोन में इसकी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और पंजीकृत ईमेल आईडी से साइन इन कर सकते हैं। Wire एक प्रकार से Twitter की तरह है, जहां आप लोगों को ऐड कर सकते हैं और उनसे चैट कर सकते हैं। इसके लिए फोन नंबर की कोई जरूरत नहीं है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36nZOU8

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट