नई दिल्ली Samsung का नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Galaxy A02 आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च हो सकता है। पिछले कई दिनों से यह फोन काफी चर्चा में है। फोन को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन के अलावा कई और सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं। फोन को लेकर जो ताजा जानकारी आ रही उसके मुताबिक इसे हाल में थाइलैंड में NBTC सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। इस लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर SM-A022F/DS बताया गया है। फोन मार्केट में गैलेक्सी A02 के नाम से एंट्री करेगा। यह फोन ड्यूल-सिम सपॉर्ट और और 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आएगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह फोन मीडियाटेक या क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आ सकता है। सैमसंग गैलेक्सी A02 के संभावित स्पेसफिकेशन्स फोन में 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मीडियाटेक MT6739WW या स्नैपड्रैगन 450 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड गो एडिशन ओएस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 5.71 इंच डिस्प्ले मिल सकता है। यह डिस्प्ले इनफिनिटी-V नॉच डिजाइन वाला हो सकता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकते। गैलेक्सी M02 भी होगा लॉन्च इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी M02 को भी लॉन्च कर सकता है। इस फोन में 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो इस बजट फोन में आपको स्नैपड्रैगन 450 SoC चिपसेट दिया जा सकता है। सैमसंग के इस अपकमिंग फोन में 6.5 इंच के एचडी+ डिस्प्ले के साथ 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरासेटअप दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3sXdaR1
0 Comments