नई दिल्ली पोको बहुत जल्द भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इस फोन को पिछले साल चीन में लॉन्च किया था। इसके बाद से ही भारतीय यूजर्स को इस फोन का इंतजार था। कंपनी ने हाल में इस फोन के लॉन्च से जुड़ा एक टीजर विडियो भी रिलीज किया है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में यह फोन Redmi 9 Power की तरह ही है। रेडमी 9 पावर भारत में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था। कीमत की बात करें तो रेडमी 9 पावर का 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट 10,999 रुपये का आता है। वहीं, पोको M3 के बारे में कहा जा रहा है कि यह 9,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ भारत में एंट्री कर सकता है। पोको M3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 662 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है। फोन के 64जीबी वाले वेरियंट में UFS 2.1 और 128जीबी वाले वेरियंट में UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का शूटर मिलेगा। फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3piXGEV
0 Comments