भारत सरकार द्वारा चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद से ही PUBG मोबाइल इंडिया को खेलना मना हो गया है। पिछले कुछ समय से लग रहा है कि यह गेम भारत में नए अवतार के साथ दोबारा एंट्री कर सकता है। गेम के दीवाने लंबे समय से PUBG मोबाइल इंडिया के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल ऐसी कम ही उम्मीद हैं कि यह गेम दोबारा भारत में ऑफिशिएली एंट्री कर पाए। इसी बीच हाल ही में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए PUBG मोबाइल लाइट ग्लोबल वर्जन का 0.20.0 अपडेट लॉन्च कर दिया गया है। गेमिंग की दुनिया में एक अलग ही लेवल पर पहुंचाने वाले पब्जी का लाइट वर्जन भी लोगों को काफी पसंद आता है। जब से इस गेम ने दुनिया में एंट्री की है तब से मोबाइल गेमिंग का लेवल बहुत आगे पहुंच चुका है। इस बात में कोई दोराहा नहीं है कि बैटल रॉयल गेम ने मोबाइल प्लेटफॉर्म पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। PUBG मोबाइल लाइट सबसे लोकप्रिय: दुनिया भर में PUBG मोबाइल, फ्री फायर, COD मोबाइल और PUBG मोबाइल लाइट सबसे लोकप्रिय गेम्स बनकर सामने आए हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि मार्केट में PUBG मोबाइल का हल्का वर्जन है। इस गेम को लो-एंड डिवाइस वाले खिलाड़ियों के लिए तैयार किया गया था। इस गेम के लिए सिर्फ 1 जीबी रैम और 600 MB स्टोरेज स्पेस की जरूरत होती है। PUBG Mobile Lite के डेवलपर्स अक्सर गेम में नए फीचर शामिल करने के लिए अपडेट जारी करते रहते हैं। लेटेस्ट अपडेट 0.20.0 Lite में कई नए बदलाव लेकर आया है। ध्यान देने वाली बात है कि भारतीय सरकार ने PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसलिए भारतीय गेमर्स इस गेम को डाउनलोड नहीं करना चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके APK फाइल का इस्तेमाल करके PUBG Mobile Lite 0.20.0 ग्लोबल वर्जन अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं। स्टेप 1: इस नए ग्लोबल अपडेट वर्जन को डाउनलोड करने के लिए गेमर्स को PUBG Mobile Lite की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की जरूरत है। स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद गेमर्स को Download APK ऑप्शन पर क्लिक करने की जरूरत है। इसके बाद APK फाइल डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी। स्टेप 3: एक बार फाइल पूरी डाउनलोड होने के बाद, गेमर्स को इंस्टॉल फ्रॉम अननोन सोर्स ऑप्शन को सक्षम करना होगा। स्टेप 4: अब इसके बाद, गेमर्स को APK फाइल को खोजना है और उसे इंस्टॉल करना है। स्टेप 5: फाइल इंस्टॉल होने के बाद, गेमर्स अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर का अपडेट वर्जन इस्तेमाल कर सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2MFwly7
0 Comments