Budget 2021: पिछले बजट में हुआ था क्वांटम टेक्नोलॉजी पर 8000 करोड़ रुपये का ऐलान, जानें इसके बारे में

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 2021-22 का आम बजट पेश करने जा रहीं हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वर्ष आम बजट में टेक्नोलॉजी सेक्टर को लेकर काफी उम्मीदें हैं। सरकार भारत में तकनीक को आगे बढ़ाने पर काफी जोर देती है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इस वर्ष भी तकनीक को लेकर कुछ बड़ा ऐलान किया जा सकता है। इसकी एक झलक पिछले वर्ष 2020-21 के आम बजट में देखने को मिली थी। निर्मला सीतारमण ने क्वांटम टेक्नोलॉजी पर 8,000 करोड़ रुपये खर्च का ऐलान किया था। ऐसे में इस वर्ष भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। अब आम बजट 2021-22 में क्या होगा यह कह पाना तो मुश्किल है। तो आइए पहले यह जान लेते है कि पिछले वर्ष जिस क्वांटम टेक्नोलॉजी की बात की गई थी आखिर वो है क्या। यहां जानें आखिर क्या है क्वांटम टेक्नोलॉजी: समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी अपने पैर पसार रही है। तकनीक की दुनिया में क्वांटम टेक्नोलॉजी एक अहम हिस्सा है। इसे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से भी आला दर्ज प्राप्त है। वैसे तो इस तकनीक पर दुनियाभर में काम चल ही रहा है लेकिन भारत इसमें सबसे आगे रहना चाहता है और वो प्रयासरत भी है। क्वांटम तकनीक की बात करें तो यह सुपर कंप्यूटर से भी तेज है। आपको बता दें कि जिन गणितीय गणनाओं को कैलक्यूलेट करने या पूरा करने के लिए सुपर कंप्यूटर हजारों वर्षों के समय लेता है उसे क्वांटम टेक्नोलॉजी द्वारा महज कुछ मिनटों में ही पूरा किया जा सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अगर हम कंप्यूटिंग तकनीक जो क्वांटम टेक्नॉलजी से जुड़ी है, में कामयाब होते हैं तो भारत ऐसा करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश बन सकता है। हालांकि, यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि क्या ऐसा हो पाता है या नहीं। लेकिन जिस तरह से भारत क्वांटम तकनीक को लेकर आगे बढ़ रहा है उस तरह से यह मुमकिन प्रतीत होता है। जानें कैसे काम करती है क्वांटम टेक्नोलॉजी: क्वांटम तकनीक की बात करें तो यह एक ऐसा प्रोसेस है जिसके जरिए डाटा और इन्फॉर्मेशन को काफी तेजी से प्रोसेस किया जा सकेगा। एजुकेशन, ट्रांसपोर्ट, जिलों का मैनेजमेंट से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में क्वांटम तकनीक की मदद से क्रांति लाई जा सकती है। इसके लिए Google ने रिसर्च भी की है। कंपनी के रिसर्च पेपर के मुताबिक, क्वांटम टेक्नोलॉजी पर आधारित जो प्रोसेसर बनाया गया है वो क्वॉन्टम बिट्स या क्यूबिट्स की मदद से काम करता है। इस तकनीक पर आधारित यह प्रोसेसर डाटा वैल्यू को मॉडर्न कंप्यूटिंग लैंग्वेज में रजिस्टर करता है। यह कंप्यूटिंग लैंग्वेज जीरो और वन की वैल्यू में होती है। यह तकनीक इतनी तेजी से अपनाई जा रही है जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस तकनीक को गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम और इंटेल जैसी टेक कंपनियां भी इस्तेमाल कर रही हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3pDQmDJ

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट