Poco M3 बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर होगा उपलब्ध, 6GB रैम कन्फर्म

नई दिल्ली ने इसी हफ्ते ऐलान किया था कि भारत में Poco M3 को 2 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। अब, के इस आने वाले स्मार्टफोन के बारे में और जानकारी सामने आई है। पोको एम3 को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया गया है और इससे हैंडसेट की रैम को लेकर खुलासा हुआ है। नया हैंडसेट पिछले साल आए का अपग्रेडेड वेरियंट होगा। पोको एम3 को अहम स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि पोको एम3 को भारत में 6GB रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि पोको एम3 को सिर्फ 4 जीबी रैम में उपलब्ध कराया गया था। उम्मीद की जा रही है कि पोको एम3 को भारत में 4GB रैम वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन को ग्लोबली 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। भारत में अगर 6GB रैम के साथ फोन आएगा तो हमें 128 जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोन की कीमत 10 हजार रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। इसके अलावा, पोको एम3 में 6.53 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ होगा। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। पोको एम3 में ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड पोको लॉन्चर के साथ MIUI 12 दिया जा सकता है। पोको एम3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh बैटरी दी जा सकती है जिसके 18वाट फास्ट चार्ज सपॉर्ट करने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए पोको एम3 में 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जा सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2NQL6ij

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट