कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद से ही वर्क फ्रॉम होम की पॉलिसी अधिकतर जगहों पर लागू हुई। मार्च से लेकर अब तक कई ऑफिसों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम ही दिया हुआ है। वर्क फ्रॉम होम को देखते हुए अधिकतर लोगों ने अपने घरों में ही ब्रॉडबैंड सर्विस को लगवाया है। अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और कोई नया ब्रॉडबैंड प्लान लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको मार्केट में मौजूद 1000 रुपये तक की कीमत में आने वाले ब्रॉडबैंड प्लान की जानकारी दे रहे हैं। देश में मौजूद नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां , BSNL और Jio इस कीमत के अंदर कई ब्रॉडबैंड प्लान की पेशकश करती हैं। इन प्लान्स में डेटा बेनिफिट्स के साथ कॉलिंग और स्ट्रीमिंग समेत कई अन्य ऑफर्स दिए जाते हैं। शुरुआती प्लान की बात की जाए तो ये कंपनियां 500 रुपये की शुरुआत में बिना स्ट्रीमिंग बेनिफिट के साथ प्लान की पेशकश करती हैं। अगर आप अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग के साथ अन्य फायदों वाले प्लान लेने का सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको 500 रुपये से अधिक देने होंगे, क्योंकि उसमें आपको स्ट्रीमिंग के बेनिफिट्स भी मिलेंगे। ये हैं ब्रॉडबैंड प्लान का 499 रुपये में आने वाला ब्रॉडबैंड प्लान: इस ब्रॉडबैंड प्लान में ग्राहकों को 40 Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटनरेट मिलता है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Airtel XStream, Wynk Music और Shaw academy का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ इसमें Airtel XStream ऐप में Voot Basic, Eros Now, Hungama Play, Shemaroo M और Ultra का भी एक्सेस मिलता है। Airtel XStream का 799 रुपये में आने वाला ब्रॉडबैंड प्लान: इस ब्रॉडबैंड प्लान में ग्राहकों को 70 Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटनरेट मिलता है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Airtel XStream, Wynk Music और Shaw academy का सब्सक्रिप्शन मिलता है। Airtel XStream का 999 रुपये में आने वाला ब्रॉडबैंड प्लान: इस ब्रॉडबैंड प्लान में ग्राहकों को 200 Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटनरेट और कॉलिंग मिलती है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Airtel XStream, Wynk Music और Shaw academy का सब्सक्रिप्शन मिलता है। का 449 रुपये में आने वाला ब्रॉडबैंड प्लान: इस ब्रॉडबैंड प्लान में जिसे फाइबर बेसिक प्लान भी कहा जाता है में ग्राहकों को 30 Mbps स्पीड के साथ 3.3TB स्पीड या 3300GB सीमा तक इंटरनेट मिलता है। वहीं जब लिमिट पूरी हो जाती है तो स्पीड घटकर 2Mbps हो जाती है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। यह प्लान सभी टेलिकॉम सर्किल में नए ग्राहकों को लिए वेलकम ऑफर के तौर पर मौजूद है। इस प्लान की कीमत में अभी जीएसटी शामिल नहीं की गई है। यह प्लान अभी नए ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और सिर्फ प्रमोशनल बेसिस पर ही उपलब्ध है। 449 रुपये वाला प्लान लेने वाले ग्राहक 6 माह के बाद फाइबर बेसिक प्लस 599 रुपये वाले प्लान में ऑटोमेटिकली शिफ्ट हो जाएंगे। BSNL Bharat Fibre का 100जीबी CUL वाला 499 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान: इस ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 100 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है और महीने में डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 50 Mbps स्पीड की बैंडविड्थ के साथ स्पीड 2 Mbps तक कम हो जाती है। BSNL Bharat Fibre का 799 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान: इस ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 100 Mbps की स्पीड के साथ 3300GB या 3.3 TB डेटा मिलता है। वहीं अगर डेटा की मासिक सीमा खत्म हो जाती है तो इंटरनेट स्पीड 2 Mbps तक चली जाती है। BSNL Premium Fibre का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: BSNL Fibre Premium ब्रॉडबैंड प्लान में 200 Mbps स्पीड के साथ 3300GB या 3.3 TB लिमिट तक डेटा मिलता है, वहीं डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 2Mbps तक हो जाती है। इस प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar की फ्री प्रीमियम मेंबरशिप मिलती है। देश में BSNL पहली कंपनी है जो कि अपने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दे रही है। का 399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: इस ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 30Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, लेकिन कोई OTT सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है। JioFiber Rs 699 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: जियो के इस ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 60Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट मिल रहा है। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर मिल रहा है, लेकिन कोई OTT सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जा रहा है। JioFiber Rs 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: जियो के इस ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 150 Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट मिल रहा है। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिल रही है। इसके अलावा इस प्लान में Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony LIV, Zee5, Alt Balaji समेत 1000 रुपये की कीमत वाली 14 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3pKwmQd
0 Comments