Vivo Y51 (2020) स्मार्टफोन लॉन्च, जानें दाम व सारे फीचर्स

नई दिल्ली ने अपने नए स्मार्टफोन Y51 (2020) को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। हाल ही में इस हैंडसेट के सभी स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए थे। MySmartPrice की एक रिपोर्ट में पता चला था कि हैंडसेट को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। वीवो वाई51 (2020) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें इस हैंडसेट के दाम, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ... Vivo Y51 (2020): कीमत और उपलब्धता वीवो वाई51 (2020) को 3,599,000 IDR (करीब 18,749 रुपये) में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन Shopee Mall पर आज से खरीदने के लिए उपलब्ध है। वीवो के इस फोन को टाइटैनियम सैफायर और क्रिस्टल सिंफनी कलर में लिया जा सकता है। इससे पहले खबर आ थी कि कपंनी जल्द भारत में 20 हजार रुपये से कम में वीवो वाई 51 (2020) को लॉन्च कर सकती है। Vivo Y51 (2020): फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स वीवो वाई51 (2020) का डिजाइन कंपनी की वी20 सीरीज की तरह ही है। इसमें रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है जिसमें फ्रंट कैमरा स्थित है। डिवाइस के दांयी तरफ वॉल्यूम कंट्रोल और पावर बटन है। पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी इंटिग्रेटेड है। वीवो वाई51 (2020) में 6.58 इंच फुल एचडी+ एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2408 x 1080 पिक्सल है। कंपनी का दावा है कि स्क्रीन खतरनाक ब्लू लाइट को फिल्टर कर एक शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करती है। वीवो के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर व अड्रेनो 610 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 8GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि किनारे पर दिए फिंगरप्रिंट सेंसर के जरिए फोन को 0.248 सेकंड्स में अनलॉक किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर भी है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कैमरा पोर्ट्रेट, 4K विडियो, अल्ट्रा स्टेबल विडियो, पैनोरमा, लाइव फोटो, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, प्रो, DOC, सुपर नाइट मोड, स्टायलिश नाइट फिल्टर और AI 48MP जैसे मोड्स के साथ आता है। वीवो वाई51 (2020) में 5000mAh बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड फनटच ओएस 11 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ओटीजी, एफएम रेडियो, जीपीएस, ग्लोनास, ड्यूल-सिम और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.86 x 75.32 x 8.38 मिलीमीटर और वजन 888 ग्राम है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3geLIbL

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट