नई दिल्ली भारत में इसी महीने नया स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और साउंड बार लॉन्च करने के लिए तैयार है। देश में अपनी स्मार्ट सीरीज का नया हैंडसेट Smart HD 2021 लाने की तैयारी में है। यह फोन अहम स्पेसिफिकेशन्स के साथ कंपनी की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इनफिनिक्स इंडिया के सीईओ, अंश कपूर ने TrakinTech के साथ इंटरव्यू में यह खुलासा किया। उन्होने बताया कि कंपनी की योजना पहले अगले साल जनवरी में स्मार्ट एचडी 2021 स्मार्टफोन लॉन्च करने की थी। लेकिन अब यह फोन दिसंबर 2020 में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन के अलावा उन्होंने देश में एक स्मार्ट टीवी और साउंड बार भी इसी महीने लॉन्च करने की जानकारी दी। हालांकि, अभी इन प्रॉडक्ट्स के बारे में कोई डीटेल्स का पता नहीं चला है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो में 6.1 इंच आईपीएस एचडी+ डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रेजॉलूशन 720x1560 पिक्सल है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक वाला चिपसेट हो सकता है। चिपसेट के बारे में अभी जानकारी नहीं है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 10 गो एडिशन के साथ आता है। इनफिनिक्स स्मार्ट एचडी 2021 में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 5वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है और फेस अनलॉक भी सपॉर्ट करता है। कैमरे की बात करें तो इनफिनिक्स स्मार्ट एचडी 2021 में एक स्क्वायर शेप सिंगल कैमरा मॉड्यूल है। फोन में 8 मेगापिक्सल सेंसर है। आगे की तरफ हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 2G/3G, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/36wd7CG
0 Comments