Realme Watch S Pro और Buds Air Pro Master Edition 23 दिसंबर को होंगे लॉन्च

नई दिल्ली रियलमी की नई स्मार्टवॉच और नए वायरलेस ब्लूटूथ इयरफोन्स का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी 23 दिसंबर को अपने दो नए प्रॉडक्ट- TWS इयरबड्स और को लॉन्च करने वाली है। इन दोनों गैजेट्स को 23 दिसंबर की दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इन अपकमिंग प्रॉडक्ट्स के लॉन्च की जानकारी रियलमी इंडिया के हेड माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल से भी दी। रियलमी वॉच S प्रो रियलमी ने अपनी वॉच S को पहले ही पाकिस्तान और यूरोप में लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी यूजर्स के लिए इस वॉच का प्रो एडिशन लाने वाली है। फीचर्स की बात करें तो रियलमी वॉच S प्रो में 1.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। यह डिस्प्ले 454x454 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा। वॉच का डायल स्टेनलेस स्टील का रहने वाला है। वॉच की दाईं तरफ दो बटन भी मिलेंगे। प्रो मॉडल में आपको 15 स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंग। यह वॉच खास जीपीएस फीचर के साथ आएगी। रियलमी वॉच S प्रो की एक और खास बात है कि इसमें 14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ ब्लड ऑक्सिजन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर मिलेगा। कंपनी ने जो प्रमोशनल इमेश शेयर किया है उसमें इस वॉच को ब्राउन लेदर स्ट्रैप के साथ देखा जा सकता है। इसके अलावा यह फोन ब्लैक, ऑरेंज और ब्लू सिलिकॉन स्ट्रैप में आएगी। कंपनी 23 दिसंबर को रियलमी वॉच S भी लॉन्च करेगी। रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन रियलमी आमतौर पर अपने हिट प्रॉडक्ट्स का मास्टर एडिशन जरूर लॉन्च करती है। कंपनी ने अब तक अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन्स रियलमी X, रियलमी X2 प्रो और रियलमी X50 के मास्टर एडिशन्स को लॉन्च किया है। रियलमी बड्स एयर प्रो, स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी का पहला ऐसा प्रॉडक्ट है जिसका मास्टर एडिशन लॉन्च किया जा रहा है। रियलमी वॉच के प्रो और स्टैंडर्ड वर्जन में सबसे बड़ा फर्क कलर का है। वॉच का स्टैंडर्स वर्जन रॉक ब्लैक और सोल वाइट में आता है। जबकि प्रो एडिशन को कंपनी ग्लॉसी फिनिश वाले सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2WesZ6F

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट