नई दिल्ली।अब PNR Status के साथ ही ट्रेन लाइव स्टेटस, ट्रेन में देरी की खबर समेत अन्य जानकारी के लिए बार-बार गूगल करने की समस्या से निजात पाने का वक्त आ गया है। जी हां, Railofy नामक मोबाइल ऐप में एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिसकी मदद से आपको वॉट्सऐप के जरिये पीएनआर स्टेटस, ट्रेन जर्नी इन्फर्मेशन, ट्रेन लाइव स्टेटस समेत अन्य जानकारी मिलेगी और इसके लिए बार-बार आपको गूगल की शरण में नहीं जाना पड़ेगा। ये भी पढ़ें- मुंबई बेस्ड स्टार्टअप के बनाए Railofy ऐप के इस नए फीचर्स से रेल यात्रियों की बहुत सी परेशानियों का हल निकल जाएगा और उन्हें उनके मोबाइल पर ट्रेन जर्नी से जुड़ीं जानकारियां मिलती रहेंगी। ये भी पढ़ें- इस नंबर पर शेयर करें पीएनआर नंबरजिस किसी को PNR स्टेटस से जुड़ी जानकारी चाहिए, वह +91 98811 93322 नंबर एक बार अपना 10 डिजिट का पीएनआर नंबर शेयर करेंगे, उसके बाद उन्हें रेगुलर पीएनआर स्टेटस के बारे में पता चलता जाएगा कि उनका टिकट वेटिंग है, कन्फर्म हो गया या आरएसी पर आकर लटका रह गया। इसके साथ ही उन्हें वॉट्सऐप पर ही ट्रेन डिले स्टेटस की भी जानकारी मिलेगी। वहीं अगर यात्री ट्रेन में हैं तो उन्हें अगले स्टेशन, पिछले स्टेशन समेत अन्य जानकारी मिलती रहेगी। ये भी पढ़ें- लोगों के लिए आसानRailofy की मानें तो हर महीने 60 लाख से ज्यादा ट्रेन यात्री ट्रेन यात्रा से जुड़ी जानकारियों के लिए सर्च इंजन गूगल के भरोसे रहते हैं और उन्हें ट्रेन लाइव स्टेटस या डेस्टिनेशंस की सही-सही जानकारी भी नहीं मिल पाती है। साथ ही ट्रेन यात्रा से जुड़ी जानकारियों के लिए वह मल्टिपल ऐप्स या गूगल पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में रेलोफाई ने दावा किया है कि यूजर्स को एक ही प्लैटफॉर्म पर सारी जानकारियां, वो भी वॉट्सऐप के जरिये देने की कोशिश की जाएगी, ताकि उन्हें ज्यादा परेशानी न हो। आपको बता दूं कि रेलोफाई की मदद से आप टिकट काटते वक्त प्राइस कंपरीजन कर यात्रा के दूसरे विकल्पों के बारे में भी पता कर सकते हैं। साथ ही इसमें यात्रा में लगने वाले समय की भी जानकारी दी जाती है। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3g6hnvI
0 Comments