नई दिल्ली।माइक्रोमैक्स की भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जोरदार वापसी की सबसे बड़ी वजह बने Micromax In सीरीज के मोबाइल्स में एंट्री लेवल की फ्लिपकार्ट पर पहली सेल अब 10 दिसंबर को शुरू होगी। इससे पहले 26 नवंबर को इसकी पहली सेल लॉजिस्टिक कारणों से कैंसल हो गई थी। अब लोगों के पास मौका है कि वह कम दाम में बेहतरीन फीचर्स से लैस इस फोन को खरीद सकेंगे। ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट पर इस फोन की खरीद पर कई तरह के बैंक ऑफर्स भी हैं, जिनमें एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 10 पर्सेंट का डिस्काउंट और अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड पर नियम और शर्तों के साथ 5000 रुपये तक की छूट है। इसके साथ एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 पर्सेंट का कैशबैक मिल रहा है। ये भी पढ़ें- वेरियंट्स और प्राइसमाइक्रोमैक्स ने पिछले महीने In सीरीज के दो फोन लॉन्च किए थे, जिनमें Micromax In 1b को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी ने 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वाले इस फोन को 7 हजार रुपये से भी कम में लॉन्च किया था, वही इस फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई थी। ये भी पढ़ें- माइक्रोमैक्स ने बजट सेगमेंट में Micromax IN note 1 भी लॉन्च किया था, जिसके 4GB RAM और 64 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये और 4GB RAM के साथ ही 128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये रखी गई थी। बीते एक दिसंबर को माइक्रोमैक्स इन नोट 1 के दोनों वेरियंट्स की फ्लिपकार्ट पर कुछ ही मिनटों में बिक्री हो गई थी। वहीं माइक्रोमैक्स इन 1बी की बुकिंग भी कुछ ही मिनटों में फुल हो गई थी। ये भी पढ़ें- Micromax In 1b में क्या है खास?माइक्रोमैक्स के एंट्री लेवल माइक्रोमैक्स इन 1बी में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले लगी है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड इस फोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर लगा है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 13 MP प्राइमरी सेंसर वाला डुअल कैमरा है, जिसमें सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। वहीं इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3orvOxv
0 Comments