Oppo Reno 5 4G लॉन्च, जानें दाम व सारे स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली ने इसी महीने रेनो 5 5G, रेनो 5 प्रो 5G और हाई-ऐंड रेनो 5 प्रो+ 5G लॉन्च किए थे। अब ने वनीला रेनो 5 स्मार्टफोन का 4G वेरियंट लॉन्च कर दिया है। में 5G वेरियंट की तुलना में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। अभी फोन को वियतनाम में उपलब्ध कराया गया है। अगले महीने फोन इंडोनेशिया में एंट्री करेगा। सीरीज को भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और यह डाइमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर के साथ देश में एंट्री कर सकता है। Oppo Reno 5 4G: कीमत कंपनी के 5G वेरियंट की तुलना में थोड़ा सस्ता है। इसकी कीमत 8,690,000 VND (करीब 27,500 रुपये) है। वहीं रेनो 5 5G को करीब 30,000 रुपेय में उपलब्ध कराया गया था। Oppo Reno 5 4G: स्पेसिफिकेशन्स ओप्पो रेनो 5 4G और रेनो 5 5G में अहम फर्क प्रोसेसर का है। रेनो 5 5G में दिए स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर की जगह रेनो 5 4G स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ आता है। रेनो 5 5G और रेनो 5 4G में सबसे बड़ा फर्क फ्रंट कैमरे का है। ओप्पो रेनो 5 4G में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे की जगह 44 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में सबसे ऊपर बांये कोने पर पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। रेनो 5 4G में 5G वेरियंट वाला ही रियर कैमरा सेटअप है। रियर पर 44 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सुपर-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। बात करें फीचर की तो ओप्पो रेनो 5 4G में अल्ट्रा नाइट मोड और AI पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स मौजूद हैं। ओप्पो रेनो 5 4G में 6.4 इंच 1080 पिक्सल एमोलेड डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रेनो 5 5G 12GB रैम के साथ भी आता है। Oppo Reno 5 4G ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड कलरओएस 11 सॉफ्टवेयर पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 4310mAh बैटरी दी गई है जो 65वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। वहीं रेनो 5 5G में 65 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 4300mAh बैटरी है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/38339Ju

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट