नई दिल्ली स्मार्टफोन 11 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। इस फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह काफी चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगा। इस चार्जिंग टेक्नॉलजी की मदद से फोन महज 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। मिलेगा स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर कंपनी इस फोन के वनीला एडिशन के साथ BMW एडिशन भी लॉन्च करने वाली है। हाल में बीएमडब्लू एडिशन के पोस्टर को भी रिलीज किया गया है। इस पोस्टर में यह अपकमिंग स्मार्टफोन काफी स्टायलिश लग रहा है। वीबो पोस्ट के मुताबिक iQOO 7 BMW एडिशन में LPDDR5 RAM के साथ स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर मिलेगा। 12जीबी रैम और 120Hz रिफ्रेश रेट कुछ दिन पहले यह फोन AnTuTu पर भी देखा गया था। लिस्टिंग के अनुसार फोन में 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलेगा। फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा डिजिटल चैट स्टेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3hwXFdk
0 Comments