नई दिल्ली चार रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन्स यूजर्स की पहली पसंद हैं। क्वॉड रियर कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन के जरिए यूजर अपने फटॉग्रफी के एक्सपीरियंस को काफी शानदार बना सकते हैं। इस वक्त मार्केट में कई बेस्ट क्वॉड कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिनमें धांसू प्राइमरी लेंस के साथ कमाल के सपॉर्टिंग सेंसर भी मिलते हैं। तो आइए जानते है इस साल लॉन्च हुए कुछ सबसे बेहतरीन चार रियर कैमरा वाले स्मार्टफोन्स के बारे में। नोकिया 5.3 6जीबी तक के रैम और 64जीबी की इंचरनल मेमरी के साथ आने वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। फोन में 6.55 इंच का एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 13 मेगापिक्स के प्राइमरी लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। 4000mAh की बैटरी वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी 9 प्राइम 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में 2340x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी A21s फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है। 6जीबी तक के रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। फटॉग्रफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे लगे हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2WUUlz8
0 Comments