Best Of 2020: सेल्फी के दिवानों के लिए बेस्ट हैं ये टॉप-5 ड्यूल फ्रंट कैमरा स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे में लगातार बदलाव हुए हैं। अब कई सारे स्मार्टफोन्स ना केवल एक बल्कि ड्यूल फ्रंट कैमरे के साथ आने लगे हैं। हालाकिं, अभी ड्यूल फ्रंट कैमरा 30 हजार रुपये से कम दाम वाले फोन्स में ही मौजूद हैं यानी बजट दाम में फोन लेने वाले यूजर्स को एक ही सेल्फी कैमरे से काम चलाना होगा। वनप्लस और ओप्पो जैसे ब्रैंड्स ने ड्यूल सेल्फी कैमरे वाले फोन्स बड़ी बेज़ल-लेस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए हैं। आइये आपको बताते हैं उन टॉप स्मार्टफोन्स के बारे में जो दो फ्रंट कैमरे के साथ आते हैं। OnePlus Nord: 24,999 रुपये से शुरू वनप्लस नॉर्ड में 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड ऑक्सीजन ओएस दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर व 12GB तक रैम है। फोन में 32 मेगापिक्सल प्राइमरी व 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरे वाला ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप है। फ्रंट कैमरे से 4K विडियो 60फ्रेम प्रति सेकंड पर रिकॉर्ड की जा सकती है। रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप है। देश में 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। Realme X3: 24,999 रुपये से शुरू रियलमी एक्स3 में 6.6 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, 8GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा वाइड-ऐंगल मोड, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, फ्रंट पैनोरमी, सुपर नाइटस्केप और पोर्ट्रेट मोड सपॉर्ट करता है। इसके अलावा प्राइमरी फ्रंट कैमरे से 30फ्रेमप्रतिसेकंड पर फुलएचडी विडियो भी रिकॉर्ड की जा सकती है। रियलमी के इस फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है। Vivo V19: 24,990 रुपये से शुरू वीवो के इस फोन में 6.44 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड होल-पंच डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा सुपर नाइट सेल्फी सपॉर्ट करता है और कंपनी का कहना है कि यह कम रोशनी में कम नॉइज और शार्प तस्वीरे लेता है। फोन में रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला क्वाड कैमरा सेटअप है। वीवो वी19 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,990 रुपये से शुरू होती है। Oppo F17 Pro: 22,990 रुपये से शुरू ओप्पो एफ17 प्रो में 6.43 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी95 प्रोसेसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। प्राइमरी फ्रंट कैमरे से 30फ्रेम प्रति सेकंड पर फुल एचडी विडियो रिकॉर्ड हो सकती है और यह AI Beautification 2.0 और नाइट मोड सपॉर्ट करता है। स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,990 रुपये है। Poco X2: 17,499 रुपये पोको एक्स2 मे 6.67 इंच फुलएचडी+ रियलिटीफ्लो डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर, 8GB रैम व क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। फोन के फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं जो एआई ब्यूटफाइ मोड, लो लाइट ऐनहेंसमेंट, पोर्ट्रेट मोड सपॉर्ट करते हैं। फोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत देश में 17,499 रुपये से शुरू होती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3hvSWZf

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट